ETV Bharat / state

बिना अनुमति maruti suzuki शोरूम में काम कर रहे थे 80 कर्मचारी, शोरूम सील - कोरोना कर्फ्यू

कोरोना कर्फ्यू के दौरान राजधानी भोपाल के मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में बिना परमिशन के 80 लोग काम कर रहे थे. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शोरुम को सील किया .

80 employees working in maruti suzuki showroom
बिना परमिशन लेटर के काम कर थे कर्मचारी
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:08 PM IST

भोपाल। राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में संचालक,जीएम , सेल्स मैनेजर सहित 80 लोग बिना अनुमति के काम कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में शोरुम को सील किया गया.

showrrom was sealed
शासन ने कार्रवाई करते हुए शोरुम को किया सील

बिना परमिशन के शोरुम में 80 लोग कर रहे थे काम

राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में संचालक,जीएम , सेल्स मैनेजर सहित 80 लोग बिना अनुमति के काम कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान क्षमता से ज्यादा लोगों के काम करते पाए जाने पर कार्यवाई की गई. सभी के खिलाफ कोरोना की गाइडलाइन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर धारा 188 की तहत कार्रवाई की गई.

80 employees working in maruti suzuki
मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में बिना परमिशन कर रहे थे काम

सेंटर को किया गया सील

कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर मारुति सुजुकी के शोरूम को प्रशासनिक अधिकारियों , पुलिस अधिकारियों ने शोरुम को सील करने की कार्रवाई की. शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में धारा 353 और 151 के तहत शोरूम संचालक, जीएम , सीईओ के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जिला प्रशासन ने कोविड-19 और जनता कर्फ्यू का सभी से कड़ाई से पालन करने की अपील की है.

manager ,gm , sales manager arrested
संचालक,जीएम , सेल्स मैनेजर गिरफ्तार

हरदाः लॉकडाउन के दौरान टीवी-फ्रीज का शोरूम खोलने पर प्रशासन ने किया सील

लगभग 80 कर्मचारी कर रहे थे शोरूम में काम

प्रशासन को सूचना मिली थी कि लगभग 80 कर्मचारी शोरुम के अंदर काम कर रहे थे. निरक्षण के दौरान सेंटर से परमिशन लेटर मांगा गया परमिशन लेटर न मिलने के बाद शोरुम को सील किया गया.

भोपाल। राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में संचालक,जीएम , सेल्स मैनेजर सहित 80 लोग बिना अनुमति के काम कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में शोरुम को सील किया गया.

showrrom was sealed
शासन ने कार्रवाई करते हुए शोरुम को किया सील

बिना परमिशन के शोरुम में 80 लोग कर रहे थे काम

राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में संचालक,जीएम , सेल्स मैनेजर सहित 80 लोग बिना अनुमति के काम कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान क्षमता से ज्यादा लोगों के काम करते पाए जाने पर कार्यवाई की गई. सभी के खिलाफ कोरोना की गाइडलाइन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर धारा 188 की तहत कार्रवाई की गई.

80 employees working in maruti suzuki
मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में बिना परमिशन कर रहे थे काम

सेंटर को किया गया सील

कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर मारुति सुजुकी के शोरूम को प्रशासनिक अधिकारियों , पुलिस अधिकारियों ने शोरुम को सील करने की कार्रवाई की. शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में धारा 353 और 151 के तहत शोरूम संचालक, जीएम , सीईओ के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जिला प्रशासन ने कोविड-19 और जनता कर्फ्यू का सभी से कड़ाई से पालन करने की अपील की है.

manager ,gm , sales manager arrested
संचालक,जीएम , सेल्स मैनेजर गिरफ्तार

हरदाः लॉकडाउन के दौरान टीवी-फ्रीज का शोरूम खोलने पर प्रशासन ने किया सील

लगभग 80 कर्मचारी कर रहे थे शोरूम में काम

प्रशासन को सूचना मिली थी कि लगभग 80 कर्मचारी शोरुम के अंदर काम कर रहे थे. निरक्षण के दौरान सेंटर से परमिशन लेटर मांगा गया परमिशन लेटर न मिलने के बाद शोरुम को सील किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.