ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी मोहित बुंदस के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस

भोपाल के महिला थाने में आईएएस अफसर मोहित बुंदस पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. बुंदस की पत्नी अखिल भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं. उन्होंने मोहित के साथ ही उनकी मां और बहन को भी आरोपी बनाया गया है. महिला थाने में धारा 498A,323,506/34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. (Dowry harassment case against IAS officer) (Wife files case against IAS Bundas)

Wife files case against IAS Bundas
आईएएस मोहित बुंदस के खिलाफ केस
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 7:41 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने दहेज प्रताड़ना के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी की शिकायत भी की है. बुंदस की पत्नी भी अखिल भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं. दोनों का एक बेटा भी है.

अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं : मोहित बुंदस की पत्नी ने मंगलवार की रात को महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत की थी. इसी के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. पत्नी की शिकायत पर 498 (ए), 323, 506 और 34 का अपराध दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी फरियादी के नाम से लेकर घटनाक्रम की जानकारी देने से बच रहे है. इसमें काफी गोपनीयता बरती जा रही है और प्रकरण में विवेचना शुरू करने की बात कहते हुए टालमटोल किया जा रहा है.

मोहित बुंदस दो जिलों में कलेक्टर रहे : आईएएस अधिकारी मोहित बुंदस छतरपुर और डिंडौरी में कलेक्टर रहे हैं. अभी वे वन विभाग में उप सचिव हैं. उनका एक बेटा भी है, जो काफी छोटा है. सूत्र बताते हैं कि पति-पत्नी और बेटा दो दिन पहले कहीं गए थे, जहां उनके बीच विवाद हुआ था. इसमें बेटे को भी धक्का दिए जाने की बात कही जा रही है. मगर ऐसी तमाम जानकारियां छिपाई जा रही हैं.

मिर्ची बाबा ने देसी गाय पालने वाले को हर महीने 900 रुपये दिए जाने की cm की घोषणा पर कसा तंज, कहा- ये एक चुनावी जुमला

अपनी मां के बिना नहीं रहते हैं मोहित : आईएएस मोहित बुंदस के अनुसार मैं मां के बिना नहीं रह पाता. इसलिए वह हर पल साथ होती हैं. आज भी मां उनके साथ रहती हैं. मां को देखकर ही वे अपने दिन की शुरुआत करते हैं. भगवान के पहले मां को ही देखते हैं. बुंदस के अनुसार मां उनका बहुत अधिक ख्याल रखती हैं. (Dowry harassment case against IAS officer) (Wife files case against IAS Bundas)

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने दहेज प्रताड़ना के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी की शिकायत भी की है. बुंदस की पत्नी भी अखिल भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं. दोनों का एक बेटा भी है.

अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं : मोहित बुंदस की पत्नी ने मंगलवार की रात को महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत की थी. इसी के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. पत्नी की शिकायत पर 498 (ए), 323, 506 और 34 का अपराध दर्ज किया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी फरियादी के नाम से लेकर घटनाक्रम की जानकारी देने से बच रहे है. इसमें काफी गोपनीयता बरती जा रही है और प्रकरण में विवेचना शुरू करने की बात कहते हुए टालमटोल किया जा रहा है.

मोहित बुंदस दो जिलों में कलेक्टर रहे : आईएएस अधिकारी मोहित बुंदस छतरपुर और डिंडौरी में कलेक्टर रहे हैं. अभी वे वन विभाग में उप सचिव हैं. उनका एक बेटा भी है, जो काफी छोटा है. सूत्र बताते हैं कि पति-पत्नी और बेटा दो दिन पहले कहीं गए थे, जहां उनके बीच विवाद हुआ था. इसमें बेटे को भी धक्का दिए जाने की बात कही जा रही है. मगर ऐसी तमाम जानकारियां छिपाई जा रही हैं.

मिर्ची बाबा ने देसी गाय पालने वाले को हर महीने 900 रुपये दिए जाने की cm की घोषणा पर कसा तंज, कहा- ये एक चुनावी जुमला

अपनी मां के बिना नहीं रहते हैं मोहित : आईएएस मोहित बुंदस के अनुसार मैं मां के बिना नहीं रह पाता. इसलिए वह हर पल साथ होती हैं. आज भी मां उनके साथ रहती हैं. मां को देखकर ही वे अपने दिन की शुरुआत करते हैं. भगवान के पहले मां को ही देखते हैं. बुंदस के अनुसार मां उनका बहुत अधिक ख्याल रखती हैं. (Dowry harassment case against IAS officer) (Wife files case against IAS Bundas)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.