ETV Bharat / state

Crime in capital: कब थमेगी भोपाल में वाहन चोरी की वारदातें? - पार्किंग में सावधान का बोर्ड

मध्यप्रदेश पुलिस के लिए वाहन चोरी सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. राजधानी भोपाल में ही एक साल में एक हजार से ऊपर वाहन चोरी हो चुके हैं. पुलिस आरोपियों का ट्रैक रिकॉर्ड पता कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है लेकिन यह कार्रवाई बढ़ते अपराध पर नाकाफी सिद्ध हो रही है.

bhopal police
भोपाल पुलिस
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:00 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों पुलिस सबसे ज्यादा वाहन चोरों के आतंक से दो चार हो रही है. वाहन चोरों ने इस साल जनवरी से लेकर अब तक एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी की वारदात को (Crime in capital) अंजाम दिया है. आलम यह है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वाहन चोरों के खिलाफ डीआईजी को इनाम घोषित करना पड़ा है. इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने वाहन चोरों का पर्दाफाश किया है और उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है.

वाहन चोरी सबसे बड़ी चुनौती

जनवरी से अब तक 1030 वाहन चोरी

राजधानी भोपाल में वाहन चोरों का गैंग सक्रिय है. हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले सामने आ जाते हैं. आलम यह है कि पिछले 11 महीनों में ही चोरों ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों से 1030 दो पहिया वाहन चोरी किए हैं. भोपाल पुलिस के वाहन चोर अभियान के तहत शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जारी किए हैं. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस की टीमें तस्वीरों के आधार पर इन वाहन चोरों की तलाश कर रही है.

Police is interested in CCTV
सीसीटीवी से नजर रखती पुलिस

भोपाल एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि शहर भर में जितनी भी व्हीकल चोरी की घटना हुई है. उसे लेकर पुलिस आरोपियों की क्रिमिनल रिकॉर्ड के तहत उनके दस्तावेज खंगाल रही है. हाल ही में पुलिस ने एमपी नगर में दो वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया. इसके साथ ही भोपाल पुलिस ने पिपलानी थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को डिटेक्ट किया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

शहर में 72 वाहन चोर, 3 लाख 60 हजार का इनाम घोषित

पहली बार राजधानी भोपाल में ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में वाहन चोरों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया हो. भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने 72 वाहन चोरों के खिलाफ पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया है. इस लिहाज से वाहन चोरों पर घोषित की गई राशि 3 लाख 60 हज़ार रुपये होती है. माना जाता है कि जब पुलिस के हाथ इन चोरों या अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगता है तब पुलिस इनाम घोषित करती है.

Careful board in the parking lot
पार्किंग में सावधान का बोर्ड

9 थाना क्षेत्रों में बढ़ी चोरी की वारदात

राजधानी भोपाल के नौ थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इनमें भोपाल के पिपलानी, एमपी नगर, टीटी नगर, बागसेवनिया, हनुमानगंज, अयोध्या नगर, कोहेफिजा, अशोका गार्डन और ऐशबाग थाना क्षेत्र शामिल हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन इलाकों में पार्किंग में खड़े वाहन भी सुरक्षित नहीं हैं. पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी चोर हाथ साफ कर देते हैं. वहीं पुलिस ने इन इलाकों में ऐसे पोस्टर और बोर्ड लगाए हैं जिन पर लिखा हुआ है कि, यह स्थान वाहन चोरी के लिए बदनाम है. कृपया यहां वाहन खड़ा ना करें. हालांकि वाहन चोरी के मामलों में छोटी-मोटी कार्रवाईयां कर पुलिस अपनी पीठ जरुर थपथपा लेती है मगर Crime in capital बेलगाम है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों पुलिस सबसे ज्यादा वाहन चोरों के आतंक से दो चार हो रही है. वाहन चोरों ने इस साल जनवरी से लेकर अब तक एक हजार से ज्यादा वाहन चोरी की वारदात को (Crime in capital) अंजाम दिया है. आलम यह है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वाहन चोरों के खिलाफ डीआईजी को इनाम घोषित करना पड़ा है. इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने वाहन चोरों का पर्दाफाश किया है और उन्हें सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है.

वाहन चोरी सबसे बड़ी चुनौती

जनवरी से अब तक 1030 वाहन चोरी

राजधानी भोपाल में वाहन चोरों का गैंग सक्रिय है. हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले सामने आ जाते हैं. आलम यह है कि पिछले 11 महीनों में ही चोरों ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों से 1030 दो पहिया वाहन चोरी किए हैं. भोपाल पुलिस के वाहन चोर अभियान के तहत शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जारी किए हैं. लेकिन सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस की टीमें तस्वीरों के आधार पर इन वाहन चोरों की तलाश कर रही है.

Police is interested in CCTV
सीसीटीवी से नजर रखती पुलिस

भोपाल एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि शहर भर में जितनी भी व्हीकल चोरी की घटना हुई है. उसे लेकर पुलिस आरोपियों की क्रिमिनल रिकॉर्ड के तहत उनके दस्तावेज खंगाल रही है. हाल ही में पुलिस ने एमपी नगर में दो वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया. इसके साथ ही भोपाल पुलिस ने पिपलानी थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को डिटेक्ट किया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

शहर में 72 वाहन चोर, 3 लाख 60 हजार का इनाम घोषित

पहली बार राजधानी भोपाल में ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में वाहन चोरों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया हो. भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने 72 वाहन चोरों के खिलाफ पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया है. इस लिहाज से वाहन चोरों पर घोषित की गई राशि 3 लाख 60 हज़ार रुपये होती है. माना जाता है कि जब पुलिस के हाथ इन चोरों या अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगता है तब पुलिस इनाम घोषित करती है.

Careful board in the parking lot
पार्किंग में सावधान का बोर्ड

9 थाना क्षेत्रों में बढ़ी चोरी की वारदात

राजधानी भोपाल के नौ थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इनमें भोपाल के पिपलानी, एमपी नगर, टीटी नगर, बागसेवनिया, हनुमानगंज, अयोध्या नगर, कोहेफिजा, अशोका गार्डन और ऐशबाग थाना क्षेत्र शामिल हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन इलाकों में पार्किंग में खड़े वाहन भी सुरक्षित नहीं हैं. पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी चोर हाथ साफ कर देते हैं. वहीं पुलिस ने इन इलाकों में ऐसे पोस्टर और बोर्ड लगाए हैं जिन पर लिखा हुआ है कि, यह स्थान वाहन चोरी के लिए बदनाम है. कृपया यहां वाहन खड़ा ना करें. हालांकि वाहन चोरी के मामलों में छोटी-मोटी कार्रवाईयां कर पुलिस अपनी पीठ जरुर थपथपा लेती है मगर Crime in capital बेलगाम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.