ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं पर हुए हमले का विरोध, सीएम ममता बनर्जी का फूंका पुतला

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 8:07 PM IST

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए पथराव का विरोध किया जा रहा है, भोपाल में मध्य प्रदेश बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी की.

West Bengal CM Mamta Banerjee effigy burnt
बीजेपी नेताओं पर हुए हमले का विरोध

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हमले के विरोध में बीजेपी देशभर में ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजधानी भोपाल में भी भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया, और इस हमले को लोकतंत्र की हत्या करने जैसा बताया.

बीजेपी नेताओं पर हुए हमले का विरोध
''लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है यह हमला''बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हुए हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में विरोध कर रही है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाते हुए अपना विरोध जताया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की. दरअसल, बंगाल में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं, और भारतीय जनता पार्टी पिछले लंबे समय से बंगाल में अपनी पार्टी को मजबूत करने की तैयारी कर रही है. यही वजह है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे और रैलियां बंगाल में आयोजित की जा रही हैं, और एक रैली के दौरान ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर पथराव किया गया.

ये है मामला

पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले ही हिंसा का दौर शुरू हो गया है, यहां कथित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं. गुरूवार को शिराकोल बस स्टैंड के पास कथित टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, इस दौरान यहां से गुजर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पथराव हुआ है. इस बारे में जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के माध्यम से सभी को शेयर की है. विजयवर्गीय ने जो वीडियो वायरल किया है, उस वीडियो में पथराव होते साफ तौर पर देखा जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है और घटना की निंदा की है.

पढ़ेंः 'लोकतंत्र' पर फेंका गया पत्थर बंगाल में TMC के ताबूत में अंतिम कील साबित होगाः शिवराज सिंह

कैलाश विजयवर्गीय के वाहन के शीशे फूटे

इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय पथराव से खुद को बचाते नजर आ रहे हैं उनके वाहन के शीशे फूटे हुए हैं. कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन लगातार हमलों पर काबू पाने में एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही, गौरतलब है बंगाल में हो रही हिंसा के मद्देनजर कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ दिनों पहले बंगाल में उन पर हमले की आशंका जताई थी.

इधर आज बीजेपी के बड़े नेताओं के वाहन पर फिर वह पथराव पर मध्य प्रदेश में भाजपा आक्रामक मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम भाजपा नेताओं ने बंगाल में चुनाव के मद्देनजर हो रही हिंसा पर आपत्ति लेते हुए, ऐसी तमाम घटनाओं की तीखी भर्त्सना की है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना की निंदा की है और इसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कायराना हरकत बताया है.

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हमले के विरोध में बीजेपी देशभर में ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजधानी भोपाल में भी भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया, और इस हमले को लोकतंत्र की हत्या करने जैसा बताया.

बीजेपी नेताओं पर हुए हमले का विरोध
''लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है यह हमला''बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हुए हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में विरोध कर रही है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाते हुए अपना विरोध जताया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की. दरअसल, बंगाल में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं, और भारतीय जनता पार्टी पिछले लंबे समय से बंगाल में अपनी पार्टी को मजबूत करने की तैयारी कर रही है. यही वजह है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे और रैलियां बंगाल में आयोजित की जा रही हैं, और एक रैली के दौरान ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर पथराव किया गया.

ये है मामला

पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले ही हिंसा का दौर शुरू हो गया है, यहां कथित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं. गुरूवार को शिराकोल बस स्टैंड के पास कथित टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, इस दौरान यहां से गुजर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पथराव हुआ है. इस बारे में जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के माध्यम से सभी को शेयर की है. विजयवर्गीय ने जो वीडियो वायरल किया है, उस वीडियो में पथराव होते साफ तौर पर देखा जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है और घटना की निंदा की है.

पढ़ेंः 'लोकतंत्र' पर फेंका गया पत्थर बंगाल में TMC के ताबूत में अंतिम कील साबित होगाः शिवराज सिंह

कैलाश विजयवर्गीय के वाहन के शीशे फूटे

इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय पथराव से खुद को बचाते नजर आ रहे हैं उनके वाहन के शीशे फूटे हुए हैं. कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन लगातार हमलों पर काबू पाने में एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही, गौरतलब है बंगाल में हो रही हिंसा के मद्देनजर कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ दिनों पहले बंगाल में उन पर हमले की आशंका जताई थी.

इधर आज बीजेपी के बड़े नेताओं के वाहन पर फिर वह पथराव पर मध्य प्रदेश में भाजपा आक्रामक मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम भाजपा नेताओं ने बंगाल में चुनाव के मद्देनजर हो रही हिंसा पर आपत्ति लेते हुए, ऐसी तमाम घटनाओं की तीखी भर्त्सना की है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना की निंदा की है और इसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कायराना हरकत बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.