भोपाल। कोरोना काल में इतिहास में पहली बार रेलवे को अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं. लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. वैसे-वैसे रेलवे भी अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है. अब रेलवे ने इंदौर और पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन 'इंदौर-पुरी सुपरफास्ट हमसफ़र स्पेशल' ट्रेन को 23 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया है. जो भोपाल और इटारसी स्टेशन पर रुक कर पुरी तक जाएगी.
- क्या होगी ट्रेन का टाइम टेबल ?
इंदौर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफ़र स्पेशल 23 मार्च से हर मंगलवार को इंदौर स्टेशन से 3 बजे चलकर 6.30 बजे भोपाल पहुंचेगी और 6.40 बजे भोपाल से चलकर, 8.15 बजे इटारसी पहुंचेगी जबकि 8.20 बजे इटारसी से चलकर अगले दिन 6.45 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार पुरी- इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफ़र स्पेशल 25 मार्च से हर गुरुवार को पुरी स्टेशन से 00.30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे इटारसी पहुंचेगी और अगले दिन 12 बजकर 5 मिनिट पर इटारसी से चलकर, 01.30 बजे भोपाल पहुंचेगी, इसके बाद 01.40 बजे भोपाल से चलकर, 05.40 बजे इंदौर स्टेशन पहुंच जाएगी.
ट्रेन पकड़ते समय यात्री का फिसला पैर, रेलवे पुलिस ने बचाई जान
- इन स्टेशनों पर ट्रेन का रहेगा स्टॉपेज
रास्ते में यह ट्रेन दोनों ओर से देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, राजनादगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झरसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी, केरेजंगा, आंगुल, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 10 3rd AC, 06 SLEEPER, 01 पैंट्रीकार और 02 एसएलआर सहित कुल 19 डिब्बे रहेंगे.
- कन्फर्म टिकट पर ही कर पाएंगे यात्रा
यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है. इनमें कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग अवश्य करें. स्टेशन और ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें. किसी भी वजह से भीड़-भाड़ न करें और महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को कतार में प्राथमिकता दें. हाथों को धोते रहें. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.