ETV Bharat / state

Wednesday Tips: बड़े काम के हैं ये Totke, अपनाया तो आर्थिक पक्ष होगा मजबूत - Kinnar On Wednesday

बुधवार के दिन खास तौर पर श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है. गणपति स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ (Shubh labh) के प्रदाता हैं. इस दिन कुछ ऐसे टोटके (Wednesday Tips or Wednesday Upay) हैं जिन्हें आपने समझ कर किया तो आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

Jai Ganesh
विघ्न हर्ता गणेश
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 5:59 AM IST

भोपाल। कभी कभार भक्ति के साथ ही आजमाए गए कुछ ट्रिक्स (Tricks ) जीवन की दशा और दिशा को बदलकर रख देते हैं. छोटे-छोटे उपाय ही वो बड़े काम कर जाते हैं जो कल्पना से परे होते हैं. बुधवार के दिन (Wednesday Upay) श्रीगणेश जी और बुध देवता की विशेष पूजा की जाती हैं, गणेशजी व बुध दोनों ही विद्या की देवी माता सरस्वती की ही तरह ज्ञान के देवता माने जाते हैं, शास्त्र कहता है कि इन दोनों की पूजा करने से व्यक्ति को बुद्धि और धन दोनों की प्राप्ति होती हैं. अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं और आप जीवन में भरपूर धन की इच्छा रखते हैं तो बुधवार के दिन ये चमत्कारी टोटके (Wednesday Totke) करें. निश्चित ही आपकी आर्थिक स्थिति (improve financial condition) ठीक होने लगेगी .

ये भी पढ़ें: खुश रहेंगे आप अगर आज किया इस रंग के वस्त्र का चुनाव!

बुधवार के उपाय (Wednesday Tips)

  • किसी भी कार्य को बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करके आरंभ किया जाय तो उस कार्य को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता .
  • इस दिन गाय को चारा खिलाने से गाय माता सभी कष्टों को हर लेती हैं, एवं घर में सुख शान्ति का वातावरण बनना शुरू हो जाता हैं .
  • बुधवार के दिन किसी असहाय या निर्धन व्यक्ति को हरे मूंग की दाल दान करने से श्री बुधदेव की कृपा बरसने लगती हैं .
  • अगर आय के स्रोतों (Financial Gain) में वृद्धि चाहते है तो बुधवार के दिन भगवान बुध देव की पूजा करने से सफलता मिलती हैं और धन लाभ होने लगता हैं .

इन कामों को बुधवार को ना करें (Dos And Donts)

  • अगर बुधवार के दिन कोई माँ अपना सिर धोती है तो, ऐसा कहा जाता है कि उनके बच्चे को भविष्य में कोई मुसीबत हो सकती है .
  • खासकर बुधवार के दिन किसी भी तरह के धन का लेन देन नहीं करना चाहिए .
  • अगर आपका कोई काम बन नहीं रहा हो या बार-बार आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हो तो बुधवार के दिन, बुधवार को जन्मे बच्चे से कार्य की शुरूआत करवानी चाहिए, ऐसा करने से सभी रूके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे .

किन्नरों का दिखना भी होता है खास (Eunuchs On Wednesday)

बुधवार के दिन कोई किन्नर (Kinnar On Wednesday) रास्ते में आते-जाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए. इस दिन किन्नरों की दुआएं मिलना ज्योतिषशास्त्र (JyotishShastra)में शुभ माना गया है. किन्नरों का संबंध बुध से माना गया है. जानकार बताते हैं कि किन्नरों को दान देने से बुध का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है और धन, कारोबार, शिक्षा, बहन, मौसी से संबंध बेहतर होता है.

श्रीगणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं. अगर किसी भी कारणवश आप अपने कार्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये सरल और प्रभावकारी उपाय और टोटके अपनाइए.

भोपाल। कभी कभार भक्ति के साथ ही आजमाए गए कुछ ट्रिक्स (Tricks ) जीवन की दशा और दिशा को बदलकर रख देते हैं. छोटे-छोटे उपाय ही वो बड़े काम कर जाते हैं जो कल्पना से परे होते हैं. बुधवार के दिन (Wednesday Upay) श्रीगणेश जी और बुध देवता की विशेष पूजा की जाती हैं, गणेशजी व बुध दोनों ही विद्या की देवी माता सरस्वती की ही तरह ज्ञान के देवता माने जाते हैं, शास्त्र कहता है कि इन दोनों की पूजा करने से व्यक्ति को बुद्धि और धन दोनों की प्राप्ति होती हैं. अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं और आप जीवन में भरपूर धन की इच्छा रखते हैं तो बुधवार के दिन ये चमत्कारी टोटके (Wednesday Totke) करें. निश्चित ही आपकी आर्थिक स्थिति (improve financial condition) ठीक होने लगेगी .

ये भी पढ़ें: खुश रहेंगे आप अगर आज किया इस रंग के वस्त्र का चुनाव!

बुधवार के उपाय (Wednesday Tips)

  • किसी भी कार्य को बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करके आरंभ किया जाय तो उस कार्य को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता .
  • इस दिन गाय को चारा खिलाने से गाय माता सभी कष्टों को हर लेती हैं, एवं घर में सुख शान्ति का वातावरण बनना शुरू हो जाता हैं .
  • बुधवार के दिन किसी असहाय या निर्धन व्यक्ति को हरे मूंग की दाल दान करने से श्री बुधदेव की कृपा बरसने लगती हैं .
  • अगर आय के स्रोतों (Financial Gain) में वृद्धि चाहते है तो बुधवार के दिन भगवान बुध देव की पूजा करने से सफलता मिलती हैं और धन लाभ होने लगता हैं .

इन कामों को बुधवार को ना करें (Dos And Donts)

  • अगर बुधवार के दिन कोई माँ अपना सिर धोती है तो, ऐसा कहा जाता है कि उनके बच्चे को भविष्य में कोई मुसीबत हो सकती है .
  • खासकर बुधवार के दिन किसी भी तरह के धन का लेन देन नहीं करना चाहिए .
  • अगर आपका कोई काम बन नहीं रहा हो या बार-बार आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हो तो बुधवार के दिन, बुधवार को जन्मे बच्चे से कार्य की शुरूआत करवानी चाहिए, ऐसा करने से सभी रूके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे .

किन्नरों का दिखना भी होता है खास (Eunuchs On Wednesday)

बुधवार के दिन कोई किन्नर (Kinnar On Wednesday) रास्ते में आते-जाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए. इस दिन किन्नरों की दुआएं मिलना ज्योतिषशास्त्र (JyotishShastra)में शुभ माना गया है. किन्नरों का संबंध बुध से माना गया है. जानकार बताते हैं कि किन्नरों को दान देने से बुध का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है और धन, कारोबार, शिक्षा, बहन, मौसी से संबंध बेहतर होता है.

श्रीगणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं. अगर किसी भी कारणवश आप अपने कार्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये सरल और प्रभावकारी उपाय और टोटके अपनाइए.

Last Updated : Jun 23, 2021, 5:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.