भोपाल। राजधानी में पिछले तीन दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. देर रात एक बार फिर से करीब तीन घंटे तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा, जो आज अलसुबह तक चलता रहा. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है. राजधानी में आज देर रात गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं शहडोल, रीवा, मंडला, बालाघाट ,होशंगाबाद, उज्जैन जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
राजधानी में रविवार और सोमवार की रात में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. तेज हवाओं के साथ देर रात रुक-रुक कर बारिश हुई है. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है. हालांकि दिन में सूरज की तपिश से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है क्योंकि शहर में ऐसी परिस्थिति में उमस का माहौल बना हुआ है, जिससे लोगों को जल्द राहत की उम्मीद है. लोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश का सिलसिला तेजी से शुरू हो और मानसून पूरी तरह से मध्य प्रदेश में सक्रिय हो जाए जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिले.
ये भी पढ़ें- बारिश से पहले नगर पालिका की खुली पोल, जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार
जानकारी के मुताबिक शहर में रविवार रात शुरू हुई बारिश के बाद सुबह तक शहर में 36.5 मिलीमीटर पानी गिरा है. वहीं सोमवार रात में भी करीब 15.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके कारण रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी भी आई है. रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- लबालब हुआ राजधानी का बड़ा तालाब, भोपाल में टूटा बारिश का रिकॉर्ड
शहर में अब तक कुल 337.5 मिलीमीटर पानी गिर चुका है. यह सामान्य बारिश से 382 प्रतिशत ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कई संभागों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ पानी गिरने की संभावना दिखाई दे रही है. मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है. बता दें उड़ीसा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से में एक सिस्टम विकसित हुआ है जो मंगलवार को भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा. इसकी वजह से अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने के आसार बन गए हैं.