भोपाल। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ प्रदेश के तापमान का मिजाज बदल सकता है. बसंत पंचमी के दिन से मतलब मंगलवार से प्रदेश में बदलाव आने की संभावना है. साथ ही बुधवार-गुरुवार को बादल के साथ बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं. इस दौरान तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
हवाओं का रुख बदलने के साथ ही मौसम के तेवर बदलेंगे. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और उत्तर पश्चिमी राजस्थान से प्रदेश की मध्य से गुजरने वाली टर्फ लाइन बन गई है. इसी वजह से मौसम बदल सकता है. प्रदेश के ऊपर से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई से टर्फ लाइन गुजर रही है.
मंगलवार से बादल, बुधवार से बूंदाबांदी के आसार
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के साथ ही रात के तापमान में इजाफा होने और तापमान में गिरावट होने का भी अनुमान है. सोमवार को भोपाल का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक और न्यूनतम 14.2 डिग्री है. वहीं अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रविवार फरवरी का सबसे गर्म तापमान रहा है. वहीं प्रदेशभर में मण्डला का 10 डिग्री सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.