भोपाल। राजधानी में आज दिन के समय से मौसम में बदलाव आया और शाम होते-होते शहर के कई क्षेत्रों में तेज गर्जन के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत मंदसौर, उज्जैन, खंडवा, देवास, रतलाम, झाबुआ, सीहोर, विदिशा, इंदौर, सागर, राजगढ़,डिंडोरी, नरसिंहपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में इंदौर,उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर,चंबल,टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में बारिश हो सकती है, वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा भोपाल में भी अगले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
तापमान की बात करें तो आज भोपाल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया है.