भोपाल। गर्मी के मौसम में राजधानी में जलसंकट देखने को मिल रहा है. एक तो सूरज की तपिश ऊपर से पानी की किल्लत ने लोगों को बेहाल कर दिया है. ऊपर से कोलार इलाके में लाखों गैलन पानी लापरवाही से बहाया जा रहा है.
कोलार क्षेत्र में करीब 2 सालों से पेयजल समस्या है, जिसका हल निकालने के लिए पाइप लाइन डालने का काम शुरू तो हुआ था, लेकिन पिछले 6 महीने से ये काम बंद पड़ा है. सीवरेज की समस्या को हल करने के लिए भी पिछले 1 साल से पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया है, जिसकी वजह से क्षेत्र की हालत खराब हो गई है. पेयजल और सीवरेज के लिए सड़कों को खोद दिया गया है. न तो कोई काम पूरा हो रहा है और न तो कोई इसकी सुध ले रहा है. लापरवाही के चलते पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है.
रहवासियों का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि ये काम अगले पांच सालों में भी पूरा हो सकेगा. जहां एक तरफ प्रशासन पानी को बचाने की बात कर रहा है, तो वहीं नगर निगम की उदासीनता के चलते पीने का पानी बर्बाद हो रहा है, जिसकी वजह से सड़कों पर कीचड़ भी फैल गया है और लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है.