भोपाल। कोरोना काल में वाटर स्पोर्ट्स (Water sports) की गतिविधियां भी बंद हो गई थीं, जो अब फिर से शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी बहुत कम संख्या में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बुलाया जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते मार्च महीने से ही किसी भी खेल की प्रतियोगिताएं नहीं हुई हैं, जिसे लेकर विभिन्न खेलों के खेल संघ अब चिंता में हैं कि आगे क्या निर्णय लिया जाए.
वाटर स्पोर्ट्स में मध्यप्रदेश का कयाकिंग कैनोइंग संघ आने वाले दिनों में प्रतियोगिताएं आयोजन करने के बारे में विचार कर रहा है ताकि प्रतियोगिताओं के बहाने से ही सही खिलाड़ी फिर से फॉर्म में वापस आ सकें. इसी मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश का कयाकिंग-कैनोइंग संघ की बैठक आयोजित की गई थी.
इस बारे में जानकारी देते हुए कोच मयंक ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पहले सिंगल इवेंट में मैराथन का आयोजन नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर में किया जाएगा, जिसमें हम दर्शकों की संख्या कम ही रखेंगे. आयोजन सिंगल बोट में किया जाएगा, क्योंकि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आसान होता है.
हर बैच में 15 खिलाड़ी
मयंक के मुताबिक यह इसलिए किया जा रहा है ताकि धीरे-धीरे खेल गतिविधियां समान हो सकें. यह आयोजन प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है, अभी स्टेट चैंपियनशिप होगी इसके बाद इंटरस्टेट और उसके बाद फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फिलहाल राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में दो बैचों में खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं, इनमें भी हर बैच में 15 खिलाड़ियों की संख्या रखी गई है और सिंगल बोट में प्रैक्टिस की जा रही है ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे.