भोपाल। मध्य प्रदेश में गरमाई राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी हैं. बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं समेत विधायक और पूर्व मंत्री पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं. वहीं राज्य सभा चुनाव को लेकर चल रही बैठक के बाद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा, अगर सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करना चाहें. तो उनका स्वागत है.
होली की बधाइयां देते हुए उन्होंने कहा कि, यहां केवल बीजेपी प्रत्याशियों के जीत के लिए बैठक हो रही है. प्रभारी के नाते हम यहां पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आना चाहें तो भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है.