भोपाल। राजधानी में कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो प्रैक्टिकल लाइफ में जीते हैं और उनके लिए उनका कर्तव्य ही सब कुछ है. कभी-कभी वह लोगों को प्रेरित करने के लिए कुछ ऐसा काम कर जाते हैं, जिससे वो सुर्खियों में बन जाते हैं. ऐसा ही मामला बैरसिया तहसील से सामने आया है, जहां भेसोन्दा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना टेस्ट करने पहुंची थी. ग्रामीण जन टेस्ट कराने में आनाकानी कर रहे थे. इसी दौरान एसडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले अपना टेस्ट करवाया. एसडीएम के टेस्ट करवाने के बाद लोगों ने भी अपना टेस्ट करवाया. हालांकि कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया.
SDM ने खुद करवाया कोरोना टेस्ट
इस मामले में बैरसिया एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने कहा कि, वो अपने रूटीन इंस्पेक्शन पर थे. इस दौरान भेसोन्दा गांव के लोग टेस्ट कराने में संकोच कर रहे थे. उनके मन मे तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. कुछ का मानना था कि, टेस्ट करवाने पर पॉजिटिव निकाल दिया जाएगा और इसलिए वो लोग टेस्ट करवाने से डर रहे थे. उनको प्रेरित करने के लिए सबसे पहले खुद अपना टेस्ट करवाया, जिसके बाद बाकी लोगों ने भी टेस्ट करवाया.
बैरसिया में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रभारी डॉ. प्रदीप मुड़िया ने बताया कि, मंगलवार को बैरसिया में 273 टेस्ट किए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. इसके लिए 4 टीमें बनाई गई थी, जिनके द्वारा अलग-अलग जगहों पर टेस्ट किए गए. अभी तक बैरसिया में 164 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से मात्र 4 केस एक्टिव हैं. वहीं एक महिला की कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई.