भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है. कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि, लॉकडाउन के नियम को सख्त करते हुए दवा और दूध को छोड़कर सभी तरह की दुकानें आज रात 12 बजे के बाद पूरी तरह से बंद रहेंगी. आवश्यक सामग्री को निगम लोगों के घर तक पहुंचाएगा, साथ ही होम डिलीवरी की छूट दी गई है.
इसके अलावा शासकीय कार्य के लिए अतिआवश्यक सेवा मे लगे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी. साथ ही मीडिया और उनके प्रतिनिधियों को भी पहले की तरह छूट रहेगी.
बता दें पिछले दो दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, वहीं मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या 185 हो चुकी है. जिसमें आईएएस ऑफिसर भी शामिल हैं, वहीं शहर के सबसे बड़े सब्जी व्यापारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सब्जी मंडी को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.