ETV Bharat / state

मोबाइल कोर्ट लगाकर हुई यात्री वाहनों की चेकिंग, 50 से अधिक लोगों पर लगा जुर्माना

मुरैना न्यायालय ने नेशनल हाईवे-3 पर और एमएस रोड पर मोबाइल कोर्ट लगाकर यात्री वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान जिन वाहनों में कमी पाई गई उन पर चालानी कार्रवाई की गई.

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 7:52 PM IST

मोबाईल कोर्ट वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई

भोपाल। हाईकोर्ट के निर्देश पर मुरैना न्यायालय ने नेशनल हाईवे-3 पर और एमएस रोड पर मोबाइल कोर्ट लगाकर यात्री वाहनों की चेकिंग की. इस चेकिंग में विशेष रूप से स्कूली वाहनों को चेक किया गया और जिन वाहनों में कमी पाई गई उन पर चलानी कार्रवाई की गई.

मोबाइल कोर्ट वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई


चेकिंग के दौरान मोबाइल कोर्ट द्वारा छोटे बड़े वाहन मिलाकर 50 से अधिक वाहन पकडे़, जिनके ऊपर चलानी कार्यवाई कर जुर्माने के तौर पर हजारों रुपए वसूले गए. इस चैकिंग में सिविल लाइन थाना, कोतवाली थाना, स्टेशन रोड थाना सहित यातायात थाना पुलिस भी रही. मोबाइल कोर्ट ने इसी के साथ ओवर लोडिंग वाहन सवारी वाहन और अन्य वाहनों की भी चेकिंग की, जिसमें बड़ी संख्या में चालान किए गए.

भोपाल। हाईकोर्ट के निर्देश पर मुरैना न्यायालय ने नेशनल हाईवे-3 पर और एमएस रोड पर मोबाइल कोर्ट लगाकर यात्री वाहनों की चेकिंग की. इस चेकिंग में विशेष रूप से स्कूली वाहनों को चेक किया गया और जिन वाहनों में कमी पाई गई उन पर चलानी कार्रवाई की गई.

मोबाइल कोर्ट वाहनों पर हुई चालानी कार्रवाई


चेकिंग के दौरान मोबाइल कोर्ट द्वारा छोटे बड़े वाहन मिलाकर 50 से अधिक वाहन पकडे़, जिनके ऊपर चलानी कार्यवाई कर जुर्माने के तौर पर हजारों रुपए वसूले गए. इस चैकिंग में सिविल लाइन थाना, कोतवाली थाना, स्टेशन रोड थाना सहित यातायात थाना पुलिस भी रही. मोबाइल कोर्ट ने इसी के साथ ओवर लोडिंग वाहन सवारी वाहन और अन्य वाहनों की भी चेकिंग की, जिसमें बड़ी संख्या में चालान किए गए.

Intro:एंकर - हाईकोर्ट के निर्देश पर मुरैना न्यायालय ने नेशनल हाईवे-3 पर और एमएस रोड पर मोबाईल कोर्ट लगाकर यात्री वाहनों की चेकिंग की गई। इस चेकिंग में विशेष रूप से स्कूली वाहनों को चेक किया गया और जिन वाहनों में कमी पाई गई उन पर चलानी कार्रवाई की गई। चैकिंग के दौरान मोबाईल कोर्ट द्वारा छोटे बड़े वाहन मिलाकर 50 से अधिक वाहन पकडे जिनके ऊपर चलानी कार्यवाई कर जुर्माने के तौर पर हजारों रुपए वसूले। ये मोबाईल कोर्ट की कार्यवाई सीजेएम अजय नील करोठिया के नेर्तत्व में की गई।इस चैकिंग में सिविल लाइन थाना,कोतवाली थाना,स्टेशन रोड थाना सहित यातायात थाना पुलिस भी रही।





Body:वीओ - हाईकोर्ट के निर्देश पर मुरैना न्यायालय ने नेशनल हाईवे-3 पर आरटीओ बैरियर के पास और चंबल कालौनी गेट के सामने एमएस रोड पर मोबाईल कोर्ट लगाकर स्कूल वाहनों सहित यात्री वाहनों की चेकिंग की गई।विशेष तौर पर चैकिंग स्कूल वाहनों की गई इस चैकिंग में स्कूल वाहन 30 के करीब,सवारी बस 12 और ओवरलोडिंग सवारियों को डोने वाले वाहन पकड़े साथ ही मोबाईल पर बात करते,बिना सीट बेल्ट बांधे ड्राइविंग करने वाले वाहन भी पकड़े जिन पर चलानी कार्यवाही की गई। नेशनल हाइवे पर मोबाईल कोर्ट चैंकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया दरअसल धौलपुर की तरफ से ओवरलोडिंग सवारी लेकर मार्शल ने चैंकिंग देख अचानक से गाड़ी को मोड़ने का प्रयास किया जिससे मार्शल गाड़ी सड़क किनारे खंती में चली गई गनीमत ये रही कि मार्शल पलटी नही चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। मोबाइल कोर्ट ने इसी के साथ ओवर लोडिंग वाहन सवारी वाहन और अन्य वाहनों की भी चेकिंग की जिसमें बड़ी संख्या में चालान किए गए चेकिंग की कार्रवाई अभी जारी है इस चैंकिंग के जरिए प्रयास है मुरैना में यातायात के नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता है और आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर भी रोक लगाई जा सके। मोबाईल कोर्ट की कार्यवाई सीजेएम अजय नील करोठिया के नेर्तत्व में की गई।इस चैकिंग में सिविल लाइन थाना,कोतवाली थाना,स्टेशन रोड थाना सहित यातायात थाना पुलिस भी रही।ये चैंकिंग अभी जारी है।



Conclusion:बाइट - अजय नील करोठिया - सीजेएम न्यायालय मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.