भोपाल। मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक खजुराहो संसदीय क्षेत्र में कटनी के आसपास कई जिले ऐसे हैं जहां पर चिकित्सा का अभाव है. ऐसे में वीडी शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र सौंपा है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात करके उन्हें मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर पत्र सौंपा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि एक बड़े संसदीय क्षेत्र के सांसद होने के बावजूद भी अपनी जनता के लिए सांसद की गंभीरता वाकई तारीफ ए काबिल है. और मेडिकल कॉलेज को लेकर एक हफ्ते के भीतर ही सरकार अपना प्रस्ताव तैयार करेगी.
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो से सांसद हैं और कटनी में मेडिकल कॉलेज खुलवाने को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा है. लिहाजा अब देखना ये होगा कि सरकार की तरफ से इस मामले में आगे क्या फैसला होता है.