भोपाल। मोदी सरकार 2.0 के 1 साल पूरे होने पर बीजेपी पूरे देश में वर्चुअल रैली और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी सरकार के बड़े फैसलों को जनता तक पहुंचाने का अभियान चला रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मोदी सरकार के 1 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गए बड़े फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि जो फैसले मोदी सरकार ने 1 साल में लिए हैं वो फैसले आज तक दूसरी सरकारें नहीं ले पाईं. इसके साथ उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी 'स्वदेशी अपनाएं' अभियान शुरू करेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है जिस तरीके से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना के दौरान डटकर काम किया है. यही नहीं उज्जैन में कार्यकर्ता की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो गई थी, फिर भी आम जनता की सेवा करने के लिए डटकर खड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि 10 जून कोबीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी एक रैली को संबोधित करेंगे.
इसके बाद देशभर में ' स्वदेशी वस्तु अपनाई जाए' इसको लेकर एक अभियान चलाएंगे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव का डर हमें नहीं बल्क, दिग्विजय सिंह को सता रहा है, क्योंकि कमलनाथ ने मिलकर फूल सिंह बरैया को आगे कर दिया है. ऐसे में अब दिग्विजय सिंह डरे हुए हैं.'
6 जून से 10 जून तक बीजेपी ने एक वर्चुअल रैली अभियान चलाया है. जिसमें अभी तक 70 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो चुकी हैं. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता और अलग-अलग राज्यों में प्रदेश स्तर के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों को संबोधित कर रहे हैं.