ETV Bharat / state

भंवर सिंह शेखावत और कैलाश विजयवर्गीय की रार पर वीडी शर्मा ने दी सफाई

धार जिले की बदनावर विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक भंवर सिंह शेखावत और बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बीच की रार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सफाई दी है.

Infighting in BJP
बीजेपी में अंदरूनी कलह
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:35 PM IST

भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव के चलते सियासी पारा हाई है. बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर खूब जुबानी हमले कर रहीं हैं, लेकिन इस बार मामला आपसी तकरार का है. बीजेपी से विधायक रहे भंवर सिंह ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का खुलकर विरोध किया था, उनकी नाराजगी की आंच अब पार्टी आलाकमान तक पहुंच गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सफाई देनी पड़ी. भंवर सिंह की नाराजगी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, 'ये हमारा आपस का मामला है. हम बात करके सुलझा लेंगे'.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी सफाई

बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, 2018 में कैलाश विजयवर्गीय ने ही उन्हें चुनाव हराया था, जिससे प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकी. बता दें, धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. 2018 के विधानसभा चुनाव में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बीजेपी प्रत्याशी भंवर सिंह को हराया था, जो फिलहाल सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. अब माना जा रहा है कि, बीजेपी की तरफ से दत्तीगांव ही उम्मीदवार होंगे. जिसक चलते भी भंवर सिंह ने नाराजगी जाहिर की है.

भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव के चलते सियासी पारा हाई है. बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर खूब जुबानी हमले कर रहीं हैं, लेकिन इस बार मामला आपसी तकरार का है. बीजेपी से विधायक रहे भंवर सिंह ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का खुलकर विरोध किया था, उनकी नाराजगी की आंच अब पार्टी आलाकमान तक पहुंच गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सफाई देनी पड़ी. भंवर सिंह की नाराजगी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, 'ये हमारा आपस का मामला है. हम बात करके सुलझा लेंगे'.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी सफाई

बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, 2018 में कैलाश विजयवर्गीय ने ही उन्हें चुनाव हराया था, जिससे प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकी. बता दें, धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है. 2018 के विधानसभा चुनाव में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बीजेपी प्रत्याशी भंवर सिंह को हराया था, जो फिलहाल सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. अब माना जा रहा है कि, बीजेपी की तरफ से दत्तीगांव ही उम्मीदवार होंगे. जिसक चलते भी भंवर सिंह ने नाराजगी जाहिर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.