भोपाल। मध्य प्रदेश में आज और कल यानि 29 और 30 अप्रैल को वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. इन दो दिनों में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाना थी. वैक्सीनेशन टालने का कारण 1 मई से होने वाले वैक्सीनेशन पार्ट-3 की तैयारियों को बताया जा रहा है, लेकिन हकीकत ये है कि स्टाक की कमी के कारण वैक्सीनेशन फिलहाल रोका दिया गया है.
- लोगों को सेंटर से लौटना पड़ा घर
ईटीवी भारत आज राजधानी भोपाल के वैक्सीनेशन सेंटरों में पहुंचा, तो पता चला कि वहां पर कोविड वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. वैक्सीन खत्म होने की सूचना और नोटिस चस्पा किए गए हैं. कई वैक्सीनेशन सेंटर पर आज लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे, लेकिन वैक्सीन न लगने के कारण उन्हें घर लौटना पड़ा.
वैक्सीन के प्रति जागरूक करने आई टीम पर महिलाओं ने किया हमला
- दो दिन बंद रहेगा वैक्सीनेशन पोर्टल
जानकारी के मुताबिक एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने का अभियान शुरु किया जाएगा. इसकी तैयारियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन पोर्टल भी दो दिन बंद रहेगा. जिसमें वैक्सीन लगने के बाद पूरी जानकारी भरी जाती है. वैक्सीनेशन सेंटर के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी इन दो दिनों में वैक्सीनेशन नहीं होगा.
केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने अस्पताल का निरीक्षण, वैक्सीनेशन कम होने से नाराज
- 80 लाख से अधिक को लगी वैक्सीन
जानकारी के अनुसार मप्र में हैल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित 45 साल से अधिक उम्र के अब तक 80 लाख 11 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से 10 लाख 10 हजार लोगों को दूसरा डोज भी लग चुके है.