ETV Bharat / state

Urban Body election MP 2022 : निर्दलीय महापौर और पार्षद उम्मीदवारों के लिए ये हैं चुनाव चिह्न - निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार

नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. इन उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं. 22 जून को इन चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा. (Election Symbols independent mayor candidates) (Election symbols independent councilor)

Election Symbols independent mayor candidates
निर्दलीय महापौर और पार्षद उम्मीदवारों के लिए ये हैं चुनाव चिह्न
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 2:41 PM IST

भोपाल। निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. हालांकि इनमें से कई ऐसे हैं जो पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज होकर मैदान में कूंदे हैं और अब बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत-हार का गणित बिगाड़ेंगे. ऐसे उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं. किसी को कांच का गिलास, रेडियो, गैस स्टोव मिलेगा तो किसी को सिलाई मशीन. 22 जून को इन चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा.

निर्दलीय महापौर उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न : निर्दलीय महापौर उम्मीदवारों के लिए नल, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट,बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियो, खंभे पर ट्यूबलाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बैटरी टॉर्च, सूरजमुखी, गेहूं की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी बेंच, गैस सिलेंडर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफ केस, गैस स्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, वायलिन चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं.

MP Mayor Election 2022: शहर सरकार के लिए दाखिल हुए सभी नामांकन, प्रचार में जुटेंगे महापौर के उम्मीदवार

नगरीय निकायों के पार्षद के लिए चुनाव चिह्न : निर्दलीय पार्षदों के लिए कैमरा, गाजर, कोट, टेंट, चारपाई, सिलाई की मशीन, नाव, स्कूटर, जीप, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड़, लेटर बॉक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हॉकी और गेंद, डीजल पंप, दो तलवार और एक ढाल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड़, कैची, बाल्टी, कमीज, फ्रॉक, केतली, लेडी पर्स, भोंपू, सेव चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं. (Election Symbols independent mayor candidates ) (Election symbols independent councilor)

भोपाल। निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. हालांकि इनमें से कई ऐसे हैं जो पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज होकर मैदान में कूंदे हैं और अब बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत-हार का गणित बिगाड़ेंगे. ऐसे उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं. किसी को कांच का गिलास, रेडियो, गैस स्टोव मिलेगा तो किसी को सिलाई मशीन. 22 जून को इन चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा.

निर्दलीय महापौर उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न : निर्दलीय महापौर उम्मीदवारों के लिए नल, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट,बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियो, खंभे पर ट्यूबलाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बैटरी टॉर्च, सूरजमुखी, गेहूं की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी बेंच, गैस सिलेंडर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफ केस, गैस स्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, वायलिन चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं.

MP Mayor Election 2022: शहर सरकार के लिए दाखिल हुए सभी नामांकन, प्रचार में जुटेंगे महापौर के उम्मीदवार

नगरीय निकायों के पार्षद के लिए चुनाव चिह्न : निर्दलीय पार्षदों के लिए कैमरा, गाजर, कोट, टेंट, चारपाई, सिलाई की मशीन, नाव, स्कूटर, जीप, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड़, लेटर बॉक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हॉकी और गेंद, डीजल पंप, दो तलवार और एक ढाल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड़, कैची, बाल्टी, कमीज, फ्रॉक, केतली, लेडी पर्स, भोंपू, सेव चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं. (Election Symbols independent mayor candidates ) (Election symbols independent councilor)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.