भोपाल। राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव की चर्चा में शामिल होने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि यह स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाया गया बहुत ही सराहनीय कदम है. मध्य प्रदेश सरकार की यही कोशिश रहेगी कि इसके जरिए प्रदेश के हर तबके के लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार दिया जा सके और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव में सभी मंत्रियों ने यह संकल्प लिया है कि अपने-अपने विभाग में स्वास्थ्य से जुड़े सभी काम होंगे उन पर हम खास तौर पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि प्रदेश में डॉक्टर्स की संख्या बढ़े.
आवास मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही हर शहर में अस्पतालों की साफ-सफाई, पानी की आपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी नगरीय प्रशासन विभाग की रहेगी. इस विषय पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री से बात कर यह तय किया है कि अगले कुछ दिनों में हम हर संभाग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री समीक्षा बैठक लेंगे.