ETV Bharat / state

विवाद में अज्ञात लोगों ने युवक पर चलाई गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस - bhopal news

भोपाल में जमीनी विवाद में गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक घायल भी हो गया है. जिसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 12:16 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन के विवाद में गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक को पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस


गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी

एएसपी रामसनेही मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी आरोपी को पहचानता नहीं उसे बस गाड़ी का नंबर याद है. जिसके बाद गाड़ी नंबर के आधार पर ही पुलिस आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.

जमीनी विवाद भी आ रहा सामने
फरियादी का कहना है कि 7 दिन पहले रातीबड़ में 7 एकड़ जमीन की नपती थी. उसी दौरान 2 लड़के आए थे और उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय से आना बता कर जमीन की नपती रुकवा दी थी. वही लड़के फरियादी के घर के आस-पास दिखाई दिए थे, लेकिन फरियादी का कहना है कि वह उन लोगों को नहीं जानता. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बीच बाजार में कई सारे सीसीटीवी फुटेज लगे हुए हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन के विवाद में गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक को पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस


गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी

एएसपी रामसनेही मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी आरोपी को पहचानता नहीं उसे बस गाड़ी का नंबर याद है. जिसके बाद गाड़ी नंबर के आधार पर ही पुलिस आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.

जमीनी विवाद भी आ रहा सामने
फरियादी का कहना है कि 7 दिन पहले रातीबड़ में 7 एकड़ जमीन की नपती थी. उसी दौरान 2 लड़के आए थे और उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय से आना बता कर जमीन की नपती रुकवा दी थी. वही लड़के फरियादी के घर के आस-पास दिखाई दिए थे, लेकिन फरियादी का कहना है कि वह उन लोगों को नहीं जानता. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बीच बाजार में कई सारे सीसीटीवी फुटेज लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.