ETV Bharat / state

राजधानी में दिनदहाड़े चाकू मारकर युवक की हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम - भोपाल

भोपाल में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. 6 लोगों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया और गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

परिजनों ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 4:10 AM IST

Updated : Feb 7, 2019, 12:08 PM IST


भोपाल। राजधानी में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित बोगदा पुल के पास एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है.

यह है मामला
ऐशबाग थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि पुल बोगदा के पास उनैज खान नामक युवक का कुछ लोगों से विवाद हो गया. विवाद के दौरान उनैज की आरोपियों के साथ हाथापाई भी हुई, जिसके बाद करीब 6 लोगों ने मिलकर उनैज पर हमला कर दिया और गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. उनैज की मौके पर ही मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस ने 6 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी फरार
बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद भी सभी आरोपी भागने में कामयाब हो गए. वहीं, पुलिस आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

undefined
परिजनों ने किया चक्काजाम
undefined

परिजनों ने किया चक्काजाम
घटना के करीब 4 घंटे बाद मृतक के परिजनों ने पुल बोगदा के पास चक्का जाम कर हंगामा मचा दिया. परिजनों ने कलारी में घुसकर भी हंगामा किया है. फिलहाल, कलारी को बंद कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


भोपाल। राजधानी में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित बोगदा पुल के पास एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है.

यह है मामला
ऐशबाग थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि पुल बोगदा के पास उनैज खान नामक युवक का कुछ लोगों से विवाद हो गया. विवाद के दौरान उनैज की आरोपियों के साथ हाथापाई भी हुई, जिसके बाद करीब 6 लोगों ने मिलकर उनैज पर हमला कर दिया और गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. उनैज की मौके पर ही मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस ने 6 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी फरार
बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद भी सभी आरोपी भागने में कामयाब हो गए. वहीं, पुलिस आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

undefined
परिजनों ने किया चक्काजाम
undefined

परिजनों ने किया चक्काजाम
घटना के करीब 4 घंटे बाद मृतक के परिजनों ने पुल बोगदा के पास चक्का जाम कर हंगामा मचा दिया. परिजनों ने कलारी में घुसकर भी हंगामा किया है. फिलहाल, कलारी को बंद कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े युवक की हत्या, परिजनों ने किया चक्काजाम


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम  ही नहीं ले रहा है। ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित बोगदा पुल के पास एक युवक की दिनदहाड़े चाक़ू से वार कर हत्या कर दी गयी। यह पूरी घटना बुधवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक का नाम उनैज खान (24) पिता स्व अब्दुल खान निवासी पुल बोगदा है।

यह है मामला

ऐशबाग थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे पुल बोगदा स्थित कलारी के पास एक दुकान के समीप युवक द्वारा पेशाब करने को लेकर विवाद की स्थिति बन गयी। जिसके चलते मृतक युवक और दूसरे पक्ष के बीच जमकर हाथापाई हो गयी। इसके बाद करीब 6 अज्ञात आरोपी युवकों ने मृतक उनैज की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने 6 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी फरार
बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई घटना के बाद भी सभी आरोपी मौका ऐ वारदात से भागने में कामयाब हो गए। वहीं पुलिस आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

परिजनों ने किया चक्काजाम

घटना के करीब 4 घंटे बाद मृतक युवक उनैज खान के परिजनों ने पुल बोगदा के पास चक्का जाम कर हंगामा मचा दिया। वहीं कलारी में घुसकर भी परिजनों ने हंगामा कर दिया। फिलहाल कलारी को बंद कर दिया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
Last Updated : Feb 7, 2019, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.