भोपाल। अब तक आम लोगों की फेक प्रोइफल बना सोशल मीडिया पर छाए रहने वालों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. तभी तो अब वे मंत्रियों की फेक प्रोफाइल बनाने का काम करने लगे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फेक प्रोइफाइल बनाने का मामला सामने आया है. फेसबुक पर किसी ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फेक प्रोइफाइल बनाई है. जिस पर मंत्री नरोत्तम ने आश्चर्य व्यक्त किया है. इस मामले में उन्होंने कानूनविदों से राय लेने की बात कही है.
डॉ. नरोत्तम मिश्रा नाम से बनाई फेसबुक प्रोफाइल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फेसबुक पर फेक प्रोफाइल 'डॉ. नरोत्तम मिश्रा' नाम से बनाई गई है. इसमें एक पोस्ट भी की गई है. फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है कि 'शीशा कमजोर बहुत होता है, मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है'. इस प्रोफाइल को लोग गृहमंत्री की असली प्रोफाइल मानकर पसंद भी कर रहे हैं, जिसमें जबरदस्त लाइक और कमेंट भी किए जा रहे हैं.
पढ़ें- 'तांडव' पर बवाल: FIR के बाद गिरफ्तारी के लिए जल्द महाराष्ट्र जाएगी MP पुलिस
चिंता की है बात
मीडिया ने जब गृह मंत्री से फेसबुक पर उनकी फेक प्रोफाइल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, 'यह बहुत चिंता की बात है. मेरे यहां संक्रांति वाले कार्यक्रम में आप सब लोग आए थे. उसी दिन इस प्रोफाइल पर एक शायरी लिखी गई, जो कि न तो मैंने ट्वीट की थी और न ही मेरे टि्वटर हैंडल के किसी व्यक्ति ने.' फेक आईडी बना कर इस तरह से फर्जी शायरी लिख दी गई है.
कानूनविदों से ले रहे जानकारी
इस मसले पर गृह मंत्री ने बताया कि मैं इस बारे में जानकारी ले रहा हूं और कानूनविदों से भी राय ले रहा हूं. वहीं FIR दर्ज कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस ओर उनका ध्यान नहीं गया है.
पढ़ें- नरोत्तम के चिड़िया वाले तंज पर बोली कांग्रेस, CM न बन पाने का छलक रहा दर्द
हो सकता है समर्थक ने बनाई हो प्रोफाइल
इस फेक प्रोफाइल को लेकर ये भी अटकलें लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि ये फेक फेसबुक प्रोफाइल उनके किसी समर्थक या कार्यकर्ता ने ही बनाई हो.