भोपाल। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर भोपाल में पुलिस ने भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय एकता दिवस रैली निकली. ये रैली पुलिस कंट्रोल रूम से निकाली गई, जो कि रोशनपुरा तक गई और वापस कंट्रोल रूम में समाप्त हुई. इस मार्च पास्ट में पुलिस बैंड देशभक्ति धुन बजाते हुए चल रहा था.
कोरोना वॉरियर्स ने ली एकता की शपथ
भारत सरकार के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पुराने कंट्रोल रूम में डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों और कोरोना वॉरियर्स ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली.
- राष्ट्रीय एकता दिवस पर रैली कंट्रोल रूम से रोशनपुरा चौराहे तक निकाली गई.
- इस रैली में आर्म्स बल सहित डॉक्टर्स, नगर निगम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
- SP साईं कॄष्णा ने बताया की देशभर में पहली बार एकता शांति का संदेश देने के लिए ये रैली निकाली गई है.