भोपाल। शहर में अनोखे अंदाज में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें खिलाड़ी लोवर टी-शर्ट की जगह धोती-कुर्ता पहन (cricket match in dhoti-kurta) कर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. महर्षि महेश योगी की जयंती पर हर साल इस तरीके से क्रिकेट का आयोजन होता है. इस बार हुए आयोजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें विजेता टीम को 11000 का इनाम दिया जाएगा.
वैदिक मंत्रोच्चार से खेल की शुरूआत
भोपाल के अंकुर मैदान पर तीन दिवसीय इस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है, जिसमें भोपाल के आसपास की 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई और टॉस भी मंत्रों के साथ हुआ. मैच की कमेंट्री संस्कृत में की गई (commentary in Sanskrit). महर्षि महेश योगी की जयंती के उपलक्ष्य में हुए इस आयोजन में पंडित,वेद आचार्य और पुजारी संघ की 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. आयोजन के मुख्य चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए धोती-कुर्ते में मैच कराया जा रहा है. दरअसल धर्म से जुड़े हुए विद्वान भी इस खेल से जुड़े हुए हैं और युवा पंडित और वेद आचार्य भी इस खेल को खेलते हैं. यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी, जिसमें विजेता टीम को ₹11000 का इनाम भी दिया जाएगा.