ETV Bharat / state

भोपाल में निकली अनोखी बारात, खुली जिप्सी में डांस करती दुल्हन पहुंची शादी मंडप, वीडियो वायरल - bride dancing in an open gypsy

प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखी बारात निकली, जहां दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन बारात लेकर शादी करने पहुंची. बारात के साथ दुल्हन के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. (Bride Dance Viral Video)

Bride Dance Viral Video
खुली जिप्सी में डांस करती दुल्हन
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 3:38 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक अनोखी बारात निकली, जहां दूल्हा बारात में शामिल नहीं था, बल्कि गाड़ी पर दुल्हन सवार थी. इस अनोखी बारात में दुल्हन गाड़ी की बोनट पर खड़ी होकर फिल्मी गानों पर डांस करते हुए शादी करने पहुंची. खुली जिप्सी में दुल्हन का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दुल्हन बनी भावना नाम की युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

खुली जिप्सी में डांस करती दुल्हन

शादी के लिए रखी थी शर्त
बैरागढ़ बस्ती की रहनेवाली भावना ललवानी ने अपने पिता को साफ-साफ कह दिया था कि वो शादी तभी करेगी, जब वो बारात लेकर जाएगी. भावना की बचपन से ये इच्छा थी कि वो बारात लेकर जाए, और पिता को उसकी इच्छा के आगे झुकना पड़ा. उसकी शर्त मान ली, जिसके बाद पिता ने समाज की परंपरा से अलग हटकर बेटी की बारात निकालने का फैसला किया. इंदौर में एक आईटी कंपनी में काम करने वाली भावना बारात के साथ करीब एक किलोमीटर तक डांस करते हुए विवाह स्थल तक पहुंची.

पुलिस का डांस वीडियो वायरल, थाने के सामने खूब लगे ठुमके और नाचे अधिकारी

खुली जिप्स में दुल्हन का जबरदस्त डांस
दुल्हन बनी भावना ललवानी का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. खुली जिप्सी में भावना बोनट पर बैठकर बॉलीवुड के गानों पर डांस करती बारात लेकर पहुंची. जब भावना की बारात निकली, तो लोग देखते ही रह गए. साफा बांधे बारातियों के साथ दुल्हन जिप्सी की बोनट पर खड़ी थी और फिल्मी धुनों पर उसने जमकर डांस किया. लैला मैं लैला, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड जैसे गानों पर उसके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

(Bride Dance Viral Video) (bride dance in marriage)

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक अनोखी बारात निकली, जहां दूल्हा बारात में शामिल नहीं था, बल्कि गाड़ी पर दुल्हन सवार थी. इस अनोखी बारात में दुल्हन गाड़ी की बोनट पर खड़ी होकर फिल्मी गानों पर डांस करते हुए शादी करने पहुंची. खुली जिप्सी में दुल्हन का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दुल्हन बनी भावना नाम की युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

खुली जिप्सी में डांस करती दुल्हन

शादी के लिए रखी थी शर्त
बैरागढ़ बस्ती की रहनेवाली भावना ललवानी ने अपने पिता को साफ-साफ कह दिया था कि वो शादी तभी करेगी, जब वो बारात लेकर जाएगी. भावना की बचपन से ये इच्छा थी कि वो बारात लेकर जाए, और पिता को उसकी इच्छा के आगे झुकना पड़ा. उसकी शर्त मान ली, जिसके बाद पिता ने समाज की परंपरा से अलग हटकर बेटी की बारात निकालने का फैसला किया. इंदौर में एक आईटी कंपनी में काम करने वाली भावना बारात के साथ करीब एक किलोमीटर तक डांस करते हुए विवाह स्थल तक पहुंची.

पुलिस का डांस वीडियो वायरल, थाने के सामने खूब लगे ठुमके और नाचे अधिकारी

खुली जिप्स में दुल्हन का जबरदस्त डांस
दुल्हन बनी भावना ललवानी का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. खुली जिप्सी में भावना बोनट पर बैठकर बॉलीवुड के गानों पर डांस करती बारात लेकर पहुंची. जब भावना की बारात निकली, तो लोग देखते ही रह गए. साफा बांधे बारातियों के साथ दुल्हन जिप्सी की बोनट पर खड़ी थी और फिल्मी धुनों पर उसने जमकर डांस किया. लैला मैं लैला, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड जैसे गानों पर उसके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

(Bride Dance Viral Video) (bride dance in marriage)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.