ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने ट्विटर कर बताया है कि एक सितंबर से इंडिगो (Indigo) की चार नई उड़ानें (New Flights) ग्वालियर (Gwalior) से शुरू होंगी, जो दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली, ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर, इंदौर-ग्वालियर-इंदौर, ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर तक रोजाना उड़ान भरेगी.
-
हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय देशभर के नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने और उनके विकास को पंख देने हेतु कृत संकल्पित है। @narendramodi
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय देशभर के नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने और उनके विकास को पंख देने हेतु कृत संकल्पित है। @narendramodi
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 13, 2021हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय देशभर के नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने और उनके विकास को पंख देने हेतु कृत संकल्पित है। @narendramodi
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 13, 2021
वहीं उन्होंने बीते दिन बताया था कि 26 अगस्त से बरेली से साप्ताहिक उड़ानें (Weekly Flights) 7 दिनों के लिए दिल्ली तक शुरू की जाएंगी, 4 दिनों के लिए मुंबई और 3 दिनों के लिए बेंगलुरु से संचालित होंगी. ये उड़ानें न केवल बरेली बल्कि नैनीताल (Nainital), रानीखेत (Ranikhet) जैसे अन्य क्षेत्रों को भी देश से जोड़ेंगी.