भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के बैरागढ़ कला गांव में गेहूं के खेत में तीन दिन पुरानी लावारिस लाश मिली है, जिसे कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.
शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में गेहूं के खेत में मिला है, जिसका पेट और सिर खत्म हो चुका है. जिसके चलते शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.