भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में वन मंत्री उमंग सिंघार का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगातार जुबानी हमला जारी है. मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह को नसीहत दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मेरा यह सुझाव है कि सभी को अनुशासन में रहना चाहिए'.
-
मेरा यह सुझाव है कि सभी को अनुशासन में रहना चाहिए।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरा यह सुझाव है कि सभी को अनुशासन में रहना चाहिए।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 6, 2019मेरा यह सुझाव है कि सभी को अनुशासन में रहना चाहिए।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 6, 2019
खास बात ये है कि वन मंत्री उमंग सिंघार का ये बयान तब आया है. जब दिग्विजय सिंह से मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सोनियां गांधी और कमलनाथ चाहते हैं कि पार्टी के सभी मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी अनर्गल बयानबाजी से बचे और सभी लोग अनुशासन में रहे नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
दिग्विजय सिंह के बयान के बाद उमंग सिंघार ने ट्वीट करते हुए दिग्विजय को ही नसीहत दे दी. ऐसे में माना जा रहा है कि उमंग सिंघार पार्टी अनुशासन लगातार तोड़ रहे हैं.