भोपाल। कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर दिग्विजय सिंह की शिकायत किए जाने संबंधी एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा मंत्रियों को पत्र लिखकर पत्रों पर की गई कार्रवाई और मिलने के लिए समय मांगने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.
वायरल हुए पत्र में दिग्विजय सिंह को लेकर लिखा गया कि 'दिग्विजय सिंह स्वयं को पॉवर सेंटर बनाने में जुटे हैं'. हालांकि इस पत्र का आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
बीते दिन भी उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया था, कि वह पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं. इसलिए उन्हें मंत्रियों को पत्र लिखने की क्या जरूरत है. इसके बाद एक पत्र वायरल हो रहा है. पत्र के बारे में बताया जा रहा है कि इसे उमंग सिंघार ने सोनिया गांधी को लिखा है.
![umang singhar complained of digvijay to sonia gandhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4318728_bhopal-umang-singar-1.jpg)
पत्र की मूल प्रति नहीं आई सामने
पत्र में वन मंत्री उमंग सिंघार ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के क्रियाकलाप पर सवाल उठाए हैं. हालांकि इस पत्र की मूल प्रति अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन पत्र में लिखी गई बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस तरह की कोई चिट्ठी लिखे जाने की बात को सिरे से नकार दिया है.
![umang singhar complained of digvijay to sonia gandhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4318728_bhopal-umang-singar.jpg)
'पत्र के बारे में तो मंत्री ही बता सकते हैं बेहतर'
इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि सोशल मीडिया पर समय- समय पर तरह- तरह की जानकारी और इस तरह के पत्र वायरल होते रहते हैं, जो पत्र अभी वायरल हो रहा है. वह लिखा गया है कि नहीं लिखा गया है, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए इस पत्र के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इसके बारे में बेहतर तो मंत्री ही बता सकते हैं.