भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नए मंत्रिमंडल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की है. उन्होंने विश्वास जताया है कि नया मंत्रिमंडल बेहतर काम करेगा. साथ ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शहीद हो चुके शासकीय कर्मचारियों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि भी दी है तो वहीं उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को दिए गए विभाग और जिम्मेदारियों पर विश्वास जताते हुए कहा है कि नरोत्तम मिश्रा एक ऊर्जावान नेता हैं और वे अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाएंगे.
-
6. इस महामारी से लड़ने में मुख्य भूमिका तो स्वयं समाज की है उसके बाद उन सभी विभागों की है जिनके अधिकारी या कर्मचारी सड़कों पर योद्धा के रूप में खड़े हुए हैं तथा कई इसमें शहीद हो गए, शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि।@BJP4MP @BJP4India @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp
— Uma Bharti (@umasribharti) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">6. इस महामारी से लड़ने में मुख्य भूमिका तो स्वयं समाज की है उसके बाद उन सभी विभागों की है जिनके अधिकारी या कर्मचारी सड़कों पर योद्धा के रूप में खड़े हुए हैं तथा कई इसमें शहीद हो गए, शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि।@BJP4MP @BJP4India @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp
— Uma Bharti (@umasribharti) April 23, 20206. इस महामारी से लड़ने में मुख्य भूमिका तो स्वयं समाज की है उसके बाद उन सभी विभागों की है जिनके अधिकारी या कर्मचारी सड़कों पर योद्धा के रूप में खड़े हुए हैं तथा कई इसमें शहीद हो गए, शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि।@BJP4MP @BJP4India @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp
— Uma Bharti (@umasribharti) April 23, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तभी से ऐसा लगता था जैसे मंत्रिमंडल का विस्तार ही सारी समस्याओं का समाधान हो, लेकिन यह सच नहीं हैं. मंत्रियों की भूमिका तो मॉनिटरिंग की है, जो कि इन पांचों मंत्रियों को ठीक से करना चाहिए, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं.
-
3. मंत्रियों का जो कार्य विभाजन हुआ है वह भी अत्यधिक सूझबूझ वाला है मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">3. मंत्रियों का जो कार्य विभाजन हुआ है वह भी अत्यधिक सूझबूझ वाला है मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 23, 20203. मंत्रियों का जो कार्य विभाजन हुआ है वह भी अत्यधिक सूझबूझ वाला है मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 23, 2020
उमा भारती ने कहा कि मंत्रियों का जो कार्य विभाजन हुआ है वह भी अत्यधिक सूझबूझ वाला है. मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे. खासकर नरोत्तम मिश्रा को मिले हुए विभागों की कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका है. मध्य प्रदेश को पूर्णतया कोरोना मुक्त घोषित करने तक स्वास्थ्य विभाग को रात दिन सजग एवं सक्रिय रहना पड़ेगा.
इस बीच में मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था भी स्वास्थ्य की तरह महत्वपूर्ण एवं गंभीर जिम्मेदारी है. राज्य के करोड़ों लोग बहुत सारी सुविधाओं से वंचित होकर घरों में हैं साथ ही अमीर और अभावग्रस्त वर्ग भिन्न-भिन्न प्रकार से इस महामारी से प्रभावित हुए हैं. इसलिए गृह विभाग की भूमिका बहुत ही प्रभावी हो जाएगी.
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नरोत्तम मिश्रा एक बलवान एवं आत्मविश्वास से भरे हुए नेता हैं वह इस जिम्मेदारी को निभा लेंगे. ईश्वर उन्हें पूर्ण सफलता प्रदान करें. इस महामारी से लड़ने में मुख्य भूमिका तो स्वयं समाज की है, उसके बाद उन सभी विभागों की है, जिनके अधिकारी या कर्मचारी सड़कों पर योद्धा के रूप में खड़े हुए हैं तथा कई इसमें शहीद हो गए, शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि.