भोपाल। मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राम मंदिर आंदोलन और कार सेवा से जुड़ी कई घटनाओं को याद किया. इन घटनाओं को याद करते हुए उमा भारती भावुक हो गईं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'शायद अब मैं सबसे अंतिम बार विदा ले रही हूं. माता बेटी भाई सोशल फाउंडेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा भारती ने भावुक खोकर कही कि यह मेरी आपसे अंतिम विदाई है. मैं 17 से 22 जनवरी तक अयोध्या में रहूंगी. इसके बाद अपने गांव चली जाऊंगी. मुझे लग रहा है शायद अब मैं आपसे अंतिम बार विदा ले रही हूं. कार्यक्रम में अयोध्या के मुद्दे पर उमा भारती ने जहां कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं कहा कि आज हमने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भुला दिया है.
राम मंदिर को लेकर बाबा की भविष्यवाणी हुई सच साबित
उमा भारती ने राम मंदिर आंदोलन और कार सेवा के कई किस्सों को याद किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान देवराह बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि विवादित ढांचे की एक-एक ईंट लोग उठाकर ले जाएंगे और वही हुआ. उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर बन गया, लेकिन असली चुनौती तो अब शुरू होगी. देश को रामराज्य की ओर ले जाएंगे, देश राममय हो गया है, लेकिन राम राज्य लाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा. वैसे राम राज्य की पहचान तो यह भी है कि नेताओं को जैसे बंगले मिले हैं. वह वैसे ही उनकी पुताई करवाए और रहें. सोफा चाहिए तो अपने पैसे से मंगवाएं और बताएं कि वह पैसा कहां से आया यही राम राज्य है.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो नया यात्रा को लेकर कहा कि 'भारत जोड़ो तो तब होगा, जब भारत टूटा हो, लेकिन आज राम के नाम पर पूरा भारत एक है, तो भारत मैं उन्हें आखिर क्या जोड़ना है? वैसे राम के नाम पर पीएम मोदी ने सबको जोड़ लिया है. बस राहुल गांधी वहां पहुंच जाए राम के नाम पर पूरा भारत एक जगह है. उमा भारती ने कहा कि हमने तो भारत को जोड़ने का काम किया है. धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ लिया, लेकिन भारत और पाकिस्तान का बंटवारा कांग्रेस के समय हुआ था, तब भारत टूटा था. जब सिखों पर धर्म के नाम पर अत्याचार हुए थे. यदि राहुल गांधी वास्तव में भारत जोड़ों की बात करते हैं, तो उन्हें मणिपुर नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर जाना चाहिए.