ETV Bharat / state

उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- शायद अब आपसे आखरी बार मिल रही हूं

Uma Said I Am Meeting Last Time: पूर्व सीएम उमा भारती अयोध्या जाने से पहले भावुक हो गईं. एक कार्यक्रम में उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को याद करते हुए कहा कि शायद वह आखिरी बार मिल रहीं हैं.

Uma said I am meeting last time
उमा भारती का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 10:46 PM IST

उमा भारती का बड़ा बयान

भोपाल। मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राम मंदिर आंदोलन और कार सेवा से जुड़ी कई घटनाओं को याद किया. इन घटनाओं को याद करते हुए उमा भारती भावुक हो गईं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'शायद अब मैं सबसे अंतिम बार विदा ले रही हूं. माता बेटी भाई सोशल फाउंडेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा भारती ने भावुक खोकर कही कि यह मेरी आपसे अंतिम विदाई है. मैं 17 से 22 जनवरी तक अयोध्या में रहूंगी. इसके बाद अपने गांव चली जाऊंगी. मुझे लग रहा है शायद अब मैं आपसे अंतिम बार विदा ले रही हूं. कार्यक्रम में अयोध्या के मुद्दे पर उमा भारती ने जहां कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं कहा कि आज हमने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भुला दिया है.

राम मंदिर को लेकर बाबा की भविष्यवाणी हुई सच साबित

उमा भारती ने राम मंदिर आंदोलन और कार सेवा के कई किस्सों को याद किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान देवराह बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि विवादित ढांचे की एक-एक ईंट लोग उठाकर ले जाएंगे और वही हुआ. उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर बन गया, लेकिन असली चुनौती तो अब शुरू होगी. देश को रामराज्य की ओर ले जाएंगे, देश राममय हो गया है, लेकिन राम राज्य लाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा. वैसे राम राज्य की पहचान तो यह भी है कि नेताओं को जैसे बंगले मिले हैं. वह वैसे ही उनकी पुताई करवाए और रहें. सोफा चाहिए तो अपने पैसे से मंगवाएं और बताएं कि वह पैसा कहां से आया यही राम राज्य है.

Uma Said I Am Meeting Last Time
उमा भारती पूर्व सीएम

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो नया यात्रा को लेकर कहा कि 'भारत जोड़ो तो तब होगा, जब भारत टूटा हो, लेकिन आज राम के नाम पर पूरा भारत एक है, तो भारत मैं उन्हें आखिर क्या जोड़ना है? वैसे राम के नाम पर पीएम मोदी ने सबको जोड़ लिया है. बस राहुल गांधी वहां पहुंच जाए राम के नाम पर पूरा भारत एक जगह है. उमा भारती ने कहा कि हमने तो भारत को जोड़ने का काम किया है. धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ लिया, लेकिन भारत और पाकिस्तान का बंटवारा कांग्रेस के समय हुआ था, तब भारत टूटा था. जब सिखों पर धर्म के नाम पर अत्याचार हुए थे. यदि राहुल गांधी वास्तव में भारत जोड़ों की बात करते हैं, तो उन्हें मणिपुर नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर जाना चाहिए.

यहां पढ़ें...

उमा भारती का बड़ा बयान

भोपाल। मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राम मंदिर आंदोलन और कार सेवा से जुड़ी कई घटनाओं को याद किया. इन घटनाओं को याद करते हुए उमा भारती भावुक हो गईं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'शायद अब मैं सबसे अंतिम बार विदा ले रही हूं. माता बेटी भाई सोशल फाउंडेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा भारती ने भावुक खोकर कही कि यह मेरी आपसे अंतिम विदाई है. मैं 17 से 22 जनवरी तक अयोध्या में रहूंगी. इसके बाद अपने गांव चली जाऊंगी. मुझे लग रहा है शायद अब मैं आपसे अंतिम बार विदा ले रही हूं. कार्यक्रम में अयोध्या के मुद्दे पर उमा भारती ने जहां कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं कहा कि आज हमने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भुला दिया है.

राम मंदिर को लेकर बाबा की भविष्यवाणी हुई सच साबित

उमा भारती ने राम मंदिर आंदोलन और कार सेवा के कई किस्सों को याद किया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान देवराह बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि विवादित ढांचे की एक-एक ईंट लोग उठाकर ले जाएंगे और वही हुआ. उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर बन गया, लेकिन असली चुनौती तो अब शुरू होगी. देश को रामराज्य की ओर ले जाएंगे, देश राममय हो गया है, लेकिन राम राज्य लाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा. वैसे राम राज्य की पहचान तो यह भी है कि नेताओं को जैसे बंगले मिले हैं. वह वैसे ही उनकी पुताई करवाए और रहें. सोफा चाहिए तो अपने पैसे से मंगवाएं और बताएं कि वह पैसा कहां से आया यही राम राज्य है.

Uma Said I Am Meeting Last Time
उमा भारती पूर्व सीएम

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो नया यात्रा को लेकर कहा कि 'भारत जोड़ो तो तब होगा, जब भारत टूटा हो, लेकिन आज राम के नाम पर पूरा भारत एक है, तो भारत मैं उन्हें आखिर क्या जोड़ना है? वैसे राम के नाम पर पीएम मोदी ने सबको जोड़ लिया है. बस राहुल गांधी वहां पहुंच जाए राम के नाम पर पूरा भारत एक जगह है. उमा भारती ने कहा कि हमने तो भारत को जोड़ने का काम किया है. धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ लिया, लेकिन भारत और पाकिस्तान का बंटवारा कांग्रेस के समय हुआ था, तब भारत टूटा था. जब सिखों पर धर्म के नाम पर अत्याचार हुए थे. यदि राहुल गांधी वास्तव में भारत जोड़ों की बात करते हैं, तो उन्हें मणिपुर नहीं बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर जाना चाहिए.

यहां पढ़ें...

Last Updated : Jan 14, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.