भोपाल। कांग्रेस सेवादल द्वारा जारी किताब 'वीर सावरकर कितने वीर' में सावरकर और संघ पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया है. उन्होंने महाराष्ट्र में चल रही शिवसेना- कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए पूछा है कि, उद्धव ठाकरे को बताना चाहिए कि इस विवाद के बाद उन्हें कांग्रेस का साथ ज्यादा प्यारा है या फिर सावरकर का सम्मान, क्योंकि उद्धव ठाकरे ने ही वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई थी.
उमा भारती ने कहा कि बीजेपी हमेशा सावरकर के साथ खड़ी रही है और जो सावरकर के खिलाफ बोल रहे हैं, वो सीधे तौर से देश के खिलाफ है. उमा भारती ने कांग्रेस सेवा की तरफ से जारी किताब में सावरकर और संघ पर विवादित टिप्पणी किए जाने पर तीखा विरोध भी किया. उन्होंने कहा कि, देश में कांग्रेस का वजूद ही नहीं बचा है तो कांग्रेस सेवादल का सवाल ही कहां उठता है, उन्होंने कहा कि इस तरह के पंपलेट निकालना यह साबित करता है कि कांग्रेस का चरित्र काफी गिर गया है.
ये है विवाद की वजह
कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सावरकर पर विवादित किताब बांटी गई है. इस मामले में कांग्रेस सेवादल का कहना है कि, जो भी किताब बांटी गई है, उसमें जो जानकारी दी गई है वो सही है. वहीं बीजेपी इसका विरोध कर रही है.
बच्चों की मौत पर जताई जिंता
उमा भारती ने राजस्थान के कोटा स्थित हॉस्पिटल में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर चिंता जताई. साथ ही कहा कि, यह बेहद चिंताजनक और गंभीर मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों.