भोपाल| राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन से अब दो और ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें समता एक्सप्रेस और स्वर्ण जंयती स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. जो 15 और 16 अक्टूबर से भोपाल रेलवे स्टेशन से शुरू की जाएंगी. दो और ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी.
समता एक्सप्रेस भोपाल में 15 अक्टूबर से और स्वर्ण जयंती स्पेशल 16 अक्टूबर से चलना शुरू हो जाएगी. इन ट्रेनों के संचालन शुरू हो जाने से राजधानी के आसपास के भी यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान हो सकेगी.
कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च महीने से ही ट्रेनों के संचालन पर भारी असर पड़ा था, लेकिन अब धीरे-धीरे ट्रेनों की आवाजाही पहले की तरह शुरू हो रही है, हालांकि अभी भी कई ट्रेनों का संचालन होना बाकी है.
विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली समता स्पेशल (02807) 15 अक्टूबर से संचालित होगी, हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली समता स्पेशल (02808) 17 अक्टूबर से चलना प्रारंभ हो जाएगी. विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती स्पेशल (02803) 16 अक्टूबर से और हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल (02804) 18 अक्टूबर से चलना शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़े- राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी आज, CM शिवराज ने किया नमन
हबीबगंज स्टेशन और भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल को भी जल्द इस रूट पर शुरू करने की तैयारी की जा रही है. मध्य रेलवे मुंबई जोन ने पहले ही ट्रेनों को चलाने की सहमति दे दी थी, लेकिन अभी तक चलने की तारीखों को लेकर कुछ पता नहीं चल पाया है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे लेकर भी तारीखों का ऐलान किया जाएगा.