भोपाल। ट्रिपल तलाक कानून अस्तित्व में आने के बाद भी देश में मुस्लिम महिलाओं की प्रताड़ना के मामले रुके नहीं हैं. ताजा मामला भोपाल में सामने आया है. जिसमें भोपाल के कोहेफिजा इलाके की रहने वाली अलविना को उनके पति ने शादी के 19 साल बाद व्हाट्सएप कॉल कर तलाक दे दिया है.
ये है पूरा मामला
भोपाल के कोहेफिजा इलाके में रहने वाली अलविना की शादी भोपाल के ही फैज आलम अंसारी से 2001 में हुई थी. फैज उस समय सिंगापुर में एक होटल के रेस्टोरेंट में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्यरत था. पीड़िता का आरोप है कि 10 जून 2020 को देर रात फैज ने उससे झगड़ा शुरू किया और तड़के चार बजे अलविना को घर से निकाल दिया. अलविना का मोबाइल छीनकर पर्स में से एटीएम और क्रेडिट कार्ड भी निकाल लिए. लेकिन अलविना की मां और दो बच्चे आहिल आलम (13 साल) और आइद आलम (5 साल) को जबरन घर पर रोककर रखा.
अलविना बेंगलुरु में तीन दिन तक अपने घर वापस जाने के लिए अपनी सहेली के घर पर रुकी रही और हर तरह की कोशिश करती रही कि उनका पति फैज उन्हें घर वापस आने दे. लेकिन फैज आलम ने उनके सामने ऐसी शर्त रखी कि अगर अलविना भोपाल वापस जाएंगी, तभी वह उनकी मां को छोड़ेंगे. ऐसी शर्त पर अलविना मजबूरन 14 जून को अपनी मां के साथ भोपाल वापस आ गईं.
भोपाल वापस आकर दर्ज कराई FIR
भोपाल वापस आने के बाद अलविना ने अपने बच्चों से बात करने की कई बार कोशिश की, लेकिन जब 9 अगस्त को वह अपने बच्चों से मिलने की कोशिश में अपने ही घर वापस गईं. तो उनके पति ने अपनी रसूख का फायदा उठाकर उल्टे अलविना, उनके भाई और मां पर जबरन घर में घुसने और मारपीट करने की एफआईआर दर्ज करा दी. 14 अगस्त को अलविना भोपाल वापिस आईं और 19 अगस्त को भोपाल में कोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.