भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर से बीजेपी कार्यालय लाया गया, जहं बेजपी के सभी बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
संगठन के रूप में समाज के हर तबके को जोड़ने का किया काम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय में कहा कि कभी सोचा नहीं था कि वे इतने जल्दी अलविदा कह देंगे. नन्दू भैया भाजपा के ऐसे नेता रहे, जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर विधायक, सासंद, महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहे. फन्होंने पार्टी के काम को गांव-गांव तक पहुंचने में काम किया था. वह निमाड़ के राजा थे. ऐसे नेता को खोने पर हम सब दुखी है.
मेरे लिए हमेशा चट्टान की तरह खड़े थे नंदू भैयाः सांसद राकेश सिंह
बीजेपी कार्यालय में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से पूरे प्रदेश में शोक व्याप्त है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी बिशेश्वर टुडू, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धु्र्वे, राष्ट्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम वर्मा, सांसद राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने नंदकुमार सिंह चौहान के दुखद निधन पर संवेदना व्यक्त की है.