भोपाल| भोपाल में हुए गैस कांड की बरसी से पहले ही मृतकों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया. देर शाम इकबाल मैदान में चिंगारी ट्रस्ट के द्वारा 1984 में हुए गैस कांड जैसे भयानक हादसे में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान यहां पर कैंडल्स जलाई गईं. जिन्होंने अपने प्रियजन को उस भयानक गैस त्रासदी में खोया है उन्हें याद किया.
इकबाल मैदान में गैस कांड के मृतकों को लाइलाज विकलांग बच्चों और कर्मचारियों ने भी मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक बार फिर से राज्य और केंद्र सरकार से न्याय की गुहार लगाई गई है.
विकलांग बच्चों के पुनर्वास का कार्य
चिंगारी ट्रस्ट पिछले 13 सालों से यूनियन कार्बाइड और डाउ केमिकल्स के जहर से पीड़ित परिवारों की दूसरी और तीसरी पीढ़ी में जन्मे जन्मजात विकलांग बच्चों के पुनर्वास का कार्य कर रहा है. लगभग 170 बच्चे रोजाना चिंगारी पुनर्वास केंद्र में आते हैं और उन्हें स्पीच थेरेपी, फिजियो थेरेपी, विशेष शिक्षा, ऑक्यूपेशनल थेरेपी ट्रस्ट के द्वारा वाहन से लाने और ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. इस दौरान बच्चों को निशुल्क ट्रस्ट के माध्यम से ही भोजन भी कराया जाता है.
सरकार से नहीं मिली कोई मदद
चिंगारी ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी रशीदा बी का कहना है कि 1984 में हुए गैस कांड को अब 35 साल पूरे हो चुके हैं. इस गैस कांड की वजह से जो बच्चे आज भी इस जहर से पीड़ित हैं और लंबे समय से विकलांगता का जीवन जी रहे हैं. उन बच्चों के द्वारा भी आज मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. इन सभी बच्चों के साथ मिलकर गैस पीड़ितों की लड़ाई आगे भी लड़ते जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी रही हो चाहे बीजेपी और कांग्रेस लेकिन किसी ने भी इन बच्चों की कोई मदद नहीं की अभी तक.