भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा आदिवासी वर्ग प्रदेश में ही निवास करता है. पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है.
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि 43 जनजातीय समूहों में समूचे देश में सर्वाधिक आदिवासी मध्य प्रदेश में निवास करते हैं. जो कि प्रदेश की कुल जनसंख्या का 21 फ़ीसदी से अधिक है. वर्तमान में 705 जनजातीय समूहों में 10 करोड़ से अधिक आदिवासी भारत में निवास करते हैं. प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां 50 फ़ीसदी से अधिक आबादी और 13 जिले ऐसे हैं,जहां 25 से 50 फ़ीसदी आबादी आदिवासियों की है.
मीडिया से चर्चा करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आदिवासियों को सौगात दी जा रही हैं, घोषणा नहीं की जा रही हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ कभी घोषणा नहीं करते हैं. वह सीधे-सीधे आदेश जारी करके मध्यप्रदेश के आदिवासी समाज को सौगात देंगे. जो 70 साल में आज तक नहीं हुआ, ना मध्यप्रदेश में हुआ ना हिंदुस्तान में हुआ. उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं को जितनी भी हाईटेक स्टडी करना है, पूरी तरह से उन्हें मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी.