भोपाल। राजधानी के आदिवासी छात्रावासों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को वेतन के लिए भटकना पड़ रहा है. छात्रावास के कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. बता दें कि सैलरी नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने मंत्रियों, अधिकारियों के पास अपनी गुहार लगाई लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला.
भोपाल के प्रोफेसर्स कॉलोनी स्थित कमला नेहरू कन्या छात्रावास में खाना बनाने वाली महिला कर्मचारियों का कहना है कि 5 महीने से वेतन ना मिलने की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घर के राशन से लेकर बच्चों की स्कूल की फीस भरने तक में परेशानी हो रही है. कई बार अधिकारियों और मंत्रियों से वेतन दिए जाने को लेकर आवेदन दे चुके हैं. लेकिन अब तक वेतन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है.