भोपाल। मध्यप्रदेश में अब जल्द ही 27 सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं. ऐसे में कोरोना काल में प्रदेश में तमाम गतिविधियों पर विराम है तो जाहिर है प्रचार प्रसार के लिए नई तकनीक का सहारा लेना होगा और सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया की टीम तैयार कर ली है. बीजेपी की आईटी सेल में तैयार वॉर रूम में उपचुनाव की पूरी तैयारियां हो चुकी है. आईटी सेल के प्रमुख शिवराज डाबी का कहना है कि प्रदेश की 27 सीटों पर को होने वाले उपचुनाव के प्रचार प्रसार अब सोशल मीडिया के माध्यम से होगा और इसको लेकर हम पूरी तरीके से तैयार हैं.
बीजेपी आईटी सेल के संयोजक शिवराज डाबी के अनुसार बीजेपी आईटी सेल पिछले 15 महीने के कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और वचन पत्र में किए वादों को पूरा नहीं करने पर जनता के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इस बात की जानकारी देगी. इसके लिए बीजेपी ने प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं के अलग-अलग सोशल मीडिया के ग्रुप बनाए हैं. जिनमें कमलनाथ सरकार के भ्रष्टाचार और उनके वादाखिलाफी को लेकर प्रचार प्रसार करेगी.
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में सामूहिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा है. ऐसे में आने वाले उपचुनाव में प्रचार प्रसार का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया होगा. अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार में कितना सफल हो पाती है या नहीं.