भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत धाम खेड़ा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. ग्राम धाम खेड़ा में एक मां बच्चे को भोजन करा रही थी, उसी दौरान पहाड़ी के पास घर होने के कारण टीन शेड पर गाय चढ़ गई, जिससे गाय की वजन से टीन शेड भरभरा कर नीचे गिर गया. टीन शेड पर रखा पत्थर गिरने से पांच साल के मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका मां गंभीर रुप से जख्मी हो गई है.
परिजनों का कहना है कि बच्चे की मां बुधवार की रात करीब 9 बजे उसे भोजन करा रही थी, उसी समय यह घटना घटी है. जिसके चलते बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल है. इस घटना से पूरा परिवार सहम गया और ग्राम धाम खेड़ा में सनसनी फैल गई. पूरा परिवार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. बच्चे के पिता किसानी का काम करते हैं.