भोपाल। सीधी बस हादसे के बाद सार्वजनिक भोज में शामिल होने और खाना खाते मुस्कुराती तस्वीरों को लेकर परिवहन मंत्री काफी ट्रोल हुए थे. लेकिन अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक साल के लिए किसी भी सार्वजनिक भोज में खाना खाने से ही तौबा कर लिया है. गोविंद सिंह राजपूत ने एलान किया है कि वह अगले एक साल तक किसी भी सार्वजनिक भोज में खाना नहीं खाएंगे.
मंत्री ने दी भोज को लेकर सफाई
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीधी बस हादसे के बाद वायरल हुई उनकी तस्वीरों को लेकर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि वह मंत्री अरविंद भदौरिया के घर हुई सरस्वती पूजा में शामिल हुए थे और उसके बाद प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तस्वीरें वायरल हो गई. परिवहन मंत्री ने कहा कि जिस रूप में इन तस्वीरों को पेश किया गया है और कांग्रेस द्वारा इस को लेकर राजनीति की जा रही है इससे वे बहुत व्यथित हैं और इससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से बहुत ठेस पहुंची है. इसलिए अब वे अगले एक साल तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भोज नहीं करेंगे.
BJP ने विधानसभा अध्यक्ष चुनाव की परंपरा को धूमिल किया - कमलनाथ
सीधी बस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
बंसत पंचमी के दिन सीधी बस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. हादसा उस समय हुआ था जब सीधी से जबल नाथ परिहार की 32 सीटर बस सुबह 5:00 बजे सतना के लिए रवाना हुई थी. बस में ड्राइवर समेत सीधी सिंगरौली जिले के कुल 61 यात्री सवार थे. इसमें ज्यादातर छात्र और छात्राएं थी. छात्र रेलवे तो छात्राएं एएनएम की परीक्षा देने सतना जा रहे थे. छुहिया घाटी में लगे जाम के चलते बस ड्राइवर ने बधवार से जिगिना कैनाल रूट से बस को ले गया. इसी बीच 22 फीट गहरी बाढ़ सागर नहर में बस पलट गई. जिसमें 54 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.