भोपाल। प्रदेश में बढ़ते बाल अपराधों को लेकर राजधानी में एक दिवसीय लोक अभियोजन अधिकारियों का ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया. इस दौरान जनसंपर्क एवं विधि मंत्री पीसी शर्मा, महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा, प्रमुख सचिव विधि एसके सिंह, प्रमुख सचिव गृह एसएन मिश्रा मौजूद रहे.
इस दौरान मंत्री पीसी शर्मा ने बाल अपराधों को लेकर अहम जानकारी दी. पॉक्सो एक्ट से संबंधित आपराधों में जल्द से जल्द कड़ी सजा का प्रावधान हो, ताकि अपराधियों में डर बना रहे. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पॉक्सो एक्ट को लेकर संवेदनशील है. इसमें लगभग 1184 अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता मिली है.
महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि कई कारणों के चलते मामलों में देरी हो जाती है, जैसे डीएनए रिपोर्ट लेट से आना. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द ही डीएनए से संबंधित मशीनें भोपाल में लगाई जाएं.