भोपाल। बीजेपी ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य स्वयंसेवक मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग दी जा रही है. देशभर में बीजेपी करीब डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है, ट्रेनिंग के बाद ये कार्यकर्ता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. हर बूथ पर एक महिला और एक पुरुष कार्यकर्ता को ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग में शामिल हुए हर कार्यकर्ता को किट प्रदान की जा रही है. जिसमें मेडिकल उपकरण मौजूद रहेंगे.
वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना
ट्रेनिंग में शामिल हुए वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि बाढ़ के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता दिन-रात एक करके लोगों की सेवा कर रहे थे, तो कांग्रेस के नेता ट्वीट करके मदद का ढोंग कर रहे थे. वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ केवल हवाई दौरा ही कर रहे हैं और ट्विटर पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, बल्कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की सहायता कर रहे हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान हुए शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बाढ़ के दौरान भी बीजेपी कार्यकर्ता मदद में जुटे हुए हैं. सीएम ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए सेना की पूरी मदद मिल रही है जिसके चलते जोखिम भरे क्षेत्रों से 8900 लोगों को निकाला गया है. वहीं कुल 3,29,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिलहाल कोरोना कंट्रोल में है. सरकार हर किसी पर नजर नहीं रख सकते, लेकिन सख्त कदम उठाकर कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है. सीएम ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं का तैयार होने से प्रदेश को बहुत सहायता मिलेगी.