भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लागू लॉकडाउन में समस्त दुकानें पूरी तरह से बंद हो गई थीं. वहीं भोपाल में लगने वाले सब्जी के हाट बाजारों को भी आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिए गया था. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी भी हाट बाजारों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन 6 महीने के बाद बिट्टन मार्केट का हाट बाजार को एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू किया गया है.
बिट्टन मार्केट पर वैसे तो करीब 1200 से ज्यादा दुकानें लगती है, लेकिन गुरुवार को केवल 300 दुकानें लगाई गई, हालांकि पहले दिन बहुत कम संख्या में ही ग्राहक सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे. ऐसी स्थिति में फुटकर सब्जी व्यवसायियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. वहीं बिना अनुमति के बाजार लगाने के चलते कई दुकानदारों की दुकानें भी प्रशासन के द्वारा हटा दी गई थी, जिसके बाद मार्केट को शाम 7 बजे ही बंद करवा दिया गया.
सब्जी व्यापारी प्रशासन से हाट बाजार को फिर से शुरू करने के लिए कई बार बातचीत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई भी स्थाई निर्णय नहीं हो पाया है. बिट्टन मार्केट के अलावा बीएचईएल और नेहरू नगर, न्यू मार्केट में भी बाजार लगाया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से यह बाजार फिलहाल बंद हैं. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन खुल जाने के बाद से ही नगर निगम द्वारा जो व्यवस्था सब्जी व्यापारियों के लिए की गई थी, वह भी अब बंद हो गई है.
बता दें कि नगर निगम ने लोगों के घर-घर तक सब्जी पहुंचाने के लिए कुछ सब्जी व्यापारियों को अपने हाथों से सब्जी बेचने की अनुमति प्रदान की थी, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद अब सब्जी व्यापारियों ने घर-घर सब्जी बेचना बंद कर दिया है. अब ऐसी स्थिति में लोगों को मजबूरी में बाजार तक ही सब्जी खरीदने के लिए जाना पड़ता है. करीब 6 माह से घर बैठे यह सब्जी व्यापारी बिना किसी अनुमति के ही दुकान लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें फिलहाल मार्केट ना लगाने की हिदायत भी दी गई है. सब्जी व्यापारियों से कहा गया है कि जब तक प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलती है. तब तक हाट बाजार ना लगाएं इसे लेकर भी जल्द बिट्टन मार्केट हाट बाजार व्यापारी संघ के प्रतिनिधि भोपाल कलेक्टर से मुलाकात कर इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे.