ETV Bharat / state

MP में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 पार, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत पुलिसकर्मी भी चपेट में

प्रदेश में कोराना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को 43 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 313 पहुंच गई है.

total-corona-positive-patients-in-madhya-pradesh
मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटव
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:39 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के चार महानगरों में से तीन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के साथ दूसरे जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं. इनमें इंदौर 22, भोपाल 21 और ग्वालियर में 6 मरीज शामिल हैं. वहीं जबलपुर में स्थित काबू में है.

इंदौर में दो लोगों की मौत भी हुई है. वर्तमान में कुल 52 जिलों में से 15 जिले संक्रमण की चपेट में आए हैं. इनमें ज्यातर मामले इंदौर और भोपाल से हैं.

मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या

  • इंदौर 173
  • भोपाल 84
  • मुरैना 13
  • जबलपुर 08 ( 3 मरीज हुए ठीक)
  • उज्जैन 08
  • खरगोन 04
  • बड़वानी 03
  • ग्वालियर 06 ( एक श्योपुर का शामिल)
  • शिवपुरी 02
  • छिंदवाड़ा 02
  • विदिशा 01
  • बैतूल 01
  • कटनी 01
  • श्योपुर 01
  • होशंगाबाद 01

संक्रमितों की संख्या देश में तीसरे नंबर पर इंदौर

देश में मुंबई और दिल्ली के बाद इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जहां मुंबई में 642 दिल्ली में 550 मरीज पाए गए हैं. वहीं इंदौर में ये संख्या बढ़कर 173 हो पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मी भी संक्रमित

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के 14 कर्मचारी, 7 पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी वायरस की चपेट में आए हैं. जिसमें जहांगीराबाद सीएसपी अलीम खान भी शामिल हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के पॉजिटिव अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 29 से बढ़कर 34 हो गई है. वहीं 10 पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में हैं.

कई लोगों ने गंवाई जान

अब तक कोरोना वायरस के चलते इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा और खरगोन में एक-एक की मौत हो गई है. इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अब तक 23 मौते हो चुकीं हैं.

ठीक भी हो रहे हैं कोरोना संक्रमित

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव का मामला जबलपुर में आया था. जहां एक व्यापारी विदेश लौटा और कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद संस्कारधानी में मामले बढ़ते गए और कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8 पहुंच गई. लेकिन पिछले कई दिनों से यहां संक्रमितों की संख्या स्थिर बनी हुई है. इनमें से 3 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं इंदौर 14, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया है.

'MP का तबलीगी कनेक्शन'

सोमवार को विदिशा जिले के सिरोंज कस्बे और बैतूल जिले के भैंसदेही कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमित एक-एक मरीज मिला था. दोनों मामलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का संबंध तबलीगी जमात से है.

बैतूल जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया शख्स नागपुर में एक जमात में शामिल हुआ था और 31 मार्च को वहां से वापस लौटा था. इसी तरह विदिशा जिले का शख्स असम में जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर पिछले महीने ही वापस लौटा था.

भोपाल। मध्यप्रदेश के चार महानगरों में से तीन इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के साथ दूसरे जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं. इनमें इंदौर 22, भोपाल 21 और ग्वालियर में 6 मरीज शामिल हैं. वहीं जबलपुर में स्थित काबू में है.

इंदौर में दो लोगों की मौत भी हुई है. वर्तमान में कुल 52 जिलों में से 15 जिले संक्रमण की चपेट में आए हैं. इनमें ज्यातर मामले इंदौर और भोपाल से हैं.

मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या

  • इंदौर 173
  • भोपाल 84
  • मुरैना 13
  • जबलपुर 08 ( 3 मरीज हुए ठीक)
  • उज्जैन 08
  • खरगोन 04
  • बड़वानी 03
  • ग्वालियर 06 ( एक श्योपुर का शामिल)
  • शिवपुरी 02
  • छिंदवाड़ा 02
  • विदिशा 01
  • बैतूल 01
  • कटनी 01
  • श्योपुर 01
  • होशंगाबाद 01

संक्रमितों की संख्या देश में तीसरे नंबर पर इंदौर

देश में मुंबई और दिल्ली के बाद इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जहां मुंबई में 642 दिल्ली में 550 मरीज पाए गए हैं. वहीं इंदौर में ये संख्या बढ़कर 173 हो पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मी भी संक्रमित

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के 14 कर्मचारी, 7 पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी वायरस की चपेट में आए हैं. जिसमें जहांगीराबाद सीएसपी अलीम खान भी शामिल हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के पॉजिटिव अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 29 से बढ़कर 34 हो गई है. वहीं 10 पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में हैं.

कई लोगों ने गंवाई जान

अब तक कोरोना वायरस के चलते इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा और खरगोन में एक-एक की मौत हो गई है. इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अब तक 23 मौते हो चुकीं हैं.

ठीक भी हो रहे हैं कोरोना संक्रमित

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव का मामला जबलपुर में आया था. जहां एक व्यापारी विदेश लौटा और कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद संस्कारधानी में मामले बढ़ते गए और कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8 पहुंच गई. लेकिन पिछले कई दिनों से यहां संक्रमितों की संख्या स्थिर बनी हुई है. इनमें से 3 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं इंदौर 14, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया है.

'MP का तबलीगी कनेक्शन'

सोमवार को विदिशा जिले के सिरोंज कस्बे और बैतूल जिले के भैंसदेही कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमित एक-एक मरीज मिला था. दोनों मामलों में कोरोना संक्रमित मरीजों का संबंध तबलीगी जमात से है.

बैतूल जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया शख्स नागपुर में एक जमात में शामिल हुआ था और 31 मार्च को वहां से वापस लौटा था. इसी तरह विदिशा जिले का शख्स असम में जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर पिछले महीने ही वापस लौटा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.