भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करने वाली मधु की मदद का भरोसा दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मधु को कामयाबी के लिए बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट किया है कि बेटी मधु बहुत - बहुत बधाई, शुभकामनाएं! तुम केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो. जब तक तुम्हारा मामा शिवराज है, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं. हमारी सरकार तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति में हरसंभव मदद करेगी. तुम्हारे सपने अवश्य पूरे होंगे. मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है.
-
बेटी मधु, बहुत - बहुत बधाई, शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तुम केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। जब तक तुम्हारा मामा शिवराज है, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं।
हमारी सरकार तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति में हरसंभव मदद करेगी। तुम्हारे सपने अवश्य पूरे होंगे। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। https://t.co/sP5O8XETQi
">बेटी मधु, बहुत - बहुत बधाई, शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 28, 2020
तुम केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। जब तक तुम्हारा मामा शिवराज है, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं।
हमारी सरकार तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति में हरसंभव मदद करेगी। तुम्हारे सपने अवश्य पूरे होंगे। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। https://t.co/sP5O8XETQiबेटी मधु, बहुत - बहुत बधाई, शुभकामनाएं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 28, 2020
तुम केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। जब तक तुम्हारा मामा शिवराज है, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं।
हमारी सरकार तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति में हरसंभव मदद करेगी। तुम्हारे सपने अवश्य पूरे होंगे। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। https://t.co/sP5O8XETQi
श्योपुर जिले की माधवी आर्य (मधु) ने बायोलॉजी से 500 में से 485 अंक हासिल करके 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. माधवी का सपना है कि वो आगे पढ़कर-लिखकर डॉक्टर बने, लेकिन उसके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. मधु को डर है कि आर्थिक तंगी की वजह से कहीं उसे पढ़ाई बीच में ही नहीं छोड़नी पड़े. मधु और उसके परिजन मधु की पढ़ाई के लिए सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं. ईटीवी भारत मधु की आवाज सरकार तक पहुंचाई(ईटीवी भारत ने निभाई जिम्मेदारी) जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मधु को मदद का भरोसा दिया है.