अनूपपुर में बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रचार कर रहे हैं.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ ग्वालियर चंबल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम शिवराज और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सीएम शिवराज सिंह को त्रेता युग के मारीच, महाभारत काल के शकुनि और द्वापर युग के कंस मामा का मिला जुला मिश्रण बताए जाने पर आचार प्रमोद कृष्णम कहा कि, 'मैंने जो भी कहा है, शास्त्रों के आधार पर कहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक वीडियो संदेश जारी किया है कि मतदान में कम दिन बचे हैं, और प्रदेश में नोटों की सरकार है, ये बात हमें जनता तक पहुंचाना है.
ग्वालियर चंबल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कल सिंधिया से मुलाकात की थी, इसको लेकर उन्होंने कहा कि, सिंधिया अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं और वो अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.
सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ग्वालियर और मुरैना में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया, इस दौरान उनके निशाने पर कमलनाथ रहे, उन्होंने पूर्व सीएम पर जमकर हमला बोला, साथ ही उमा भारती ने सिंधिया को अपना भतीजा बताया.
गुना जिले की बमोरी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने नया नारा देते हुए कहा, 'आगे बढ़ो महाराज, साथ हैं शिवराज'. इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था, 'माफ करो महाराज, हमारे नेता शिवराज'.
दमोह पहुंचे केद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दावा किया है कि, 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज सुवासरा विधानसभा के रुनिजा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंच पर ही राहुल गांधी की मिमिक्री भी की.
उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल पर लगातार हमारी नजर बनी हुई है और ईटीवी भारत हर बड़ी खबर जनता के बीच पहुंचा रहा है, दतिया जिले की विधानसभा सीट पर ये चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, जानने के लिए देखें और पढ़ें ये खास रिपोर्ट..
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने विधानसभा की सभी 28 सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा.