भोपाल। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत प्रेस वार्ता में कहा कि वीडियो में गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम लिया गया है, जो केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का करीबी है. इसलिए अब यह मुद्दा नरेन्द्र सिंह तोमर से भी आगे निकल गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि मंत्री तोमर की बहू के नाम 100 एकड़ जमीन खरीदी गई. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक व्यक्ति के बयान के आधार पर ईडी, सीबीआई कार्रवाई कर सकती है तो फिर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मामले में सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा. Tomar Son Viral Video
-
नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो को BJP ने बिना जांच के फेक बता दिया।
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी कह रहा है- तोमर परिवार ने ₹500 करोड़ नहीं ₹10,000 करोड़ को धांधली की, गांजे की खेती में पैसा लगाना चाहते हैं।
मोदी जी मौन ही रहेंगे
pic.twitter.com/qeULqZTotE
">नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो को BJP ने बिना जांच के फेक बता दिया।
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 14, 2023
अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी कह रहा है- तोमर परिवार ने ₹500 करोड़ नहीं ₹10,000 करोड़ को धांधली की, गांजे की खेती में पैसा लगाना चाहते हैं।
मोदी जी मौन ही रहेंगे
pic.twitter.com/qeULqZTotEनरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो को BJP ने बिना जांच के फेक बता दिया।
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 14, 2023
अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी कह रहा है- तोमर परिवार ने ₹500 करोड़ नहीं ₹10,000 करोड़ को धांधली की, गांजे की खेती में पैसा लगाना चाहते हैं।
मोदी जी मौन ही रहेंगे
pic.twitter.com/qeULqZTotE
जांच एजेंसियों को किसके इशारे का इंतजार : कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आखिर इन एजेंसियों को किसके इशारे का इंतजार है. जबकि एक के बाद एक तीन वीडियो सामने आ चुके हैं. तीसरे वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स जगमनदीप सिंह बता रहा है कि पूरा मामला 100 या 500 करोड़ का नहीं है, बल्कि 10 हजार करोड़ का है. नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की पत्नी हर्षिता तोमर के नाम से 100 एकड़ जमीन कनाड़ा में खरीदी गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमेशा भ्रष्टाचार की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में चुप क्यों हैं.
-
देवेंद्र तोमर के बारे में आदमी कह रहा है लेनदेन कैश में होता था, मनिंदर सिरसा ने गुरुद्वारे जैसे पवित्र संस्थान का दुरुपयोग कर पैसा ट्रांसफ़र किया
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मंत्री के आवास पर बहू को पार्सल में मेकअप & गांजा-भांग भेजने, कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी संपत्ति का आरोप
pic.twitter.com/7qshTd1OdY
">देवेंद्र तोमर के बारे में आदमी कह रहा है लेनदेन कैश में होता था, मनिंदर सिरसा ने गुरुद्वारे जैसे पवित्र संस्थान का दुरुपयोग कर पैसा ट्रांसफ़र किया
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 14, 2023
मंत्री के आवास पर बहू को पार्सल में मेकअप & गांजा-भांग भेजने, कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी संपत्ति का आरोप
pic.twitter.com/7qshTd1OdYदेवेंद्र तोमर के बारे में आदमी कह रहा है लेनदेन कैश में होता था, मनिंदर सिरसा ने गुरुद्वारे जैसे पवित्र संस्थान का दुरुपयोग कर पैसा ट्रांसफ़र किया
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 14, 2023
मंत्री के आवास पर बहू को पार्सल में मेकअप & गांजा-भांग भेजने, कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी संपत्ति का आरोप
pic.twitter.com/7qshTd1OdY
इस वीडियो में मनजिंदर सिंह सिरसा का भी नाम लिया गया है, जो गृह मंत्री अमित शाह का करीबी हैं. इससे यह उम्मीद लगाना भी बेकार है कि केन्द्रीय एजेंसियां कार्रवाई करेंगी. इसलिए मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में मामले की जांच होनी चाहिए. Tomar Son Viral Video
वीडियो में दावा- यह 10 हजार करोड़ की डील : सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि वह कनाडा का व्यापारी है और यह 100, 500 नहीं, 10 हजार करोड़ की डील है. वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति खुद का नाम जगमनदीप सिंह बताता है और कह रहा है कि प्रबल सिंह तोमर से मेरी दोस्ती 2018 में हुई थी. मार्च 2020 में मैं इनसे मिलने के लिए गया. वीडियो में व्यक्ति ने नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल सिंह के साथ चैट भी दिखा रहा है. साथ ही बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम ले रहा है कि उन्हें कैश दिया जाता था. Tomar Son Viral Video